'उड़ता पंजाब', 'हंसी तो फंसी' और 'क्वीन' सहित विकास बहल ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं और इन फिल्मों के साथ दर्शकों से खूब वाहवाही भी लूटी। लेकिन, विकास बहल 2023 में एक ऐसी फिल्म लेकर आए, जिसे देखने के बाद तो दर्शकों ने अपना माथा ही पीट लिया। विकास बहल ने इस साई-फाई थ्रिलर को बनाने में पैसे पानी की तरह बहाए और 200 करोड़ से ज्यादा खर्च कर डाले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल तो कुछ ऐसा रहा कि फिल्म बजट का 10 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई। कुल मिलाकर दर्शकों ने इस फिल्म को घांस तक नहीं डाली। आखिरकार फिल्म की रिलीज के बाद विकास बहल ने भी बताया कि वह इस फिल्म को बनाने की प्रोसेस के दौरान इस बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि आखिर वो क्या बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर 'गणपत' की, जो 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप
'गणपत' को बनाने में विकास बहल ने 200 करोड़ खर्च कर दिए और बदले में उन्हें 180 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। यानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड का भी कलेक्शन नहीं कर सकी। इसी के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बनकर उभरी। विकास बहल ने डीएनए के साथ बातचीत में इस पर बात करते हुए बताया था कि 'गणपत' उनका सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था और उन्हें इससे काफी उम्मीदें धीं। लेकिन, जब उन्होंने इसे बनाना शुरू किया तो धीरे-धीरे ये किस दिशा में जाने लगी, इसका खुद विकास बहल को भी पता नहीं चला।
बनाना कुछ और चाहते थे, बन कुछ और गई
विकास बहल ने बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि 'गणपत' बनाते समय वह खुद ही सेल्फ डाउट में थे। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हश्र देखने के बाद खुद ये बात कही थी और फिर फिल्म देखने के बाद वह खुद ही इस सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने ये फिल्म बनाई ही क्यों। इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे और उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थीं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी विकास बहल की इस फिल्म में बेहद अहम किरदार में थे, लेकिन बिग बी का स्टारडम भी इस फिल्म की लाज नहीं बचा पाया।
200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 20 करोड भी नहीं कमा पाई
ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मेकर्स ने इस फिल्म पर 200 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की थी, लेकिन इतना भारी-भरकम बजट, स्टार कास्ट और यहां तक की वीएफएक्स कुछ भी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाया। आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ऐसा बुरा हश्र हुआ कि ये 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने तो यहां तक कह दिया कि 'गणपत' एक ऐसी फिल्म थी जिसकी कहानी के ओर-छोर, सिर-पैर किसी चीज का पता नहीं था और फिर विकास बहल के बयान से साबित हुआ कि वह खुद भी दर्शकों की इस बात से सहमत थे।
ये भी पढ़ेंः सच्ची घटना से प्रेरित 8 एपिसोड वाली नई हॉरर थ्रिलर, ओटीटी पर आते ही बरपाने लगी 'भय', किया सबका सफाया