Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस वक्त पूरी तरह से खामोश है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस टी-20 सीरीज में भी वह अब तक एक भी बार लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका ये फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव से उनके खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कुछ हैरान करने वाली बातें कही है।
सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब फॉर्म पर क्या कहा?
मुकाबला जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब फॉर्म को लेकर कहा कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। मैं हर वो चीज करने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे कंट्रोल में है। जब मौका आएगा, जब रन बनने होंगे, तो वे जरूर बनेंगे। हां मैं रनों की तलाश में हूं, लेकिन आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बस रन नहीं बन रहे हैं। मुझे लगता है कि हम रविवार की रात इस जीत का लुत्फ उठाएंगे। मैंने अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
सीरीज में वापसी करने को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह खेल बहुत कुछ सिखाता है। एक मैच हारने के बाद आप सीरीज में कैसे वापसी करते हैं, यही मायने रखता है। पिछले मुकाबले से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम फिर से वही चीजें करना चाहते थे जो हम कटक में कर रहे थे। ऐसा ही हमने इस मैच में किया और नतीजे हमारे पक्ष में रहा। हम गेंदबाज साथ बैठे और इस मैच को लेकर हमने प्लानिंग की। हमारी एक टीम मीटिंग भी हुई। हम प्रैक्टिस सेशन के लिए आए और वही चीजें करने की कोशिश की जो हमने कटक में की थीं। हमने बहुत ज्यादा अलग-अलग चीजें करने की कोशिश नहीं की।
सीरीज में कैसा रहा है सूर्या का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो वह पहले मैच में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद दूसरे मैच में वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे। वहीं तीसरे मैच में भी सूर्या के बल्ले से सिर्फ 12 रन आए। ऐसे में वह आगामी दो मैचों में बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे। भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले को 101 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए दूसरे मुकाबले को 51 रन से जीता। हालांकि, टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबले खेलेंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा डबल धमाका करने वाले बन गए पहले भारतीय