Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मेसी के दिल्ली दौरे से पहले अरुण जेटली स्टेडियम के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, ट्रैफिक को लेकर जान लें अपडेट

मेसी के दिल्ली दौरे से पहले अरुण जेटली स्टेडियम के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, ट्रैफिक को लेकर जान लें अपडेट

मशहूर फुटबॉलर मेसी सोमवार को दिल्ली जाने वाले हैं। इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि मेसी का अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम निर्धारित है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 14, 2025 10:36 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 10:36 pm IST
अरुण जेटली स्टेडियम में होना है मेसी का कार्यक्रम। - India TV Hindi
Image Source : AP अरुण जेटली स्टेडियम में होना है मेसी का कार्यक्रम।

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। इसी क्रम में वह सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का कार्यक्रम है, जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इतना ही नहीं कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेसी के दौरे को देखते हुए व्यापक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 

सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें भीड़ प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण और यातायात विनियमन पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के चारों ओर कई सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम और निर्धारित क्षेत्रों में प्रवेश सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा तथा वैध पास के बिना किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट रहेंगी तैनात

अधिकारी ने कहा, ‘‘तोड़फोड़ रोधी जांच, तलाशी केंद्र और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा होगी।’’ उन्होंने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया दलों, वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया इकाइयों को पूरे कार्यक्रम के दौरान तैयार रखा जाएगा और जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। 

कैसा रहेगा ट्रैफिक का प्रबंधन

यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस उपायुक्त (यातायात) निशांत गुप्ता ने कहा कि यातायात पुलिस ने चिह्नित वाहनों के लिए तीन मुख्य पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए हैं, जिनमें विक्रम नगर के पास पी1 भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, बिना लेबल वाले वाहनों को राजघाट पावरहाउस पार्किंग स्थल और माता सुंदरी लेन में खड़ा किया जाना चाहिए, जहां से लोग स्टेडियम तक पैदल जा सकते हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राजघाट चौक पर उतरने और बाकी का रास्ता पैदल तय करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास पार्किंग पर सख्त प्रतिबंध होगा और वहां खड़े किसी भी वाहन को उठा लिया जाएगा तथा चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस ने लोगों को मेट्रो या बसों का इस्तेमाल करने की सलाह दी, ताकि भीड़भाड़ कम हो और प्रशंसक आराम से मेस्सी के कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें। 

इन रास्तों पर आने-जाने से बचें

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली गेट चौक और आईटीओ पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि वीआईपी आवागमन के दौरान यातायात कुछ समय के लिए धीमा हो सकता है, ताकि खिलाड़ियों की बसों को स्टेडियम तक सुचारू रूप से पहुंचने और प्रवेश करने में मदद मिल सके। लोगों की आवाजाही सुबह करीब 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और बृजमोहन चौक पर आने-जाने से बचें। 

यह भी पढ़ें-

Lionel Messi India Goat Tour 2025: वानखेड़े स्टेडियम में हुई सचिन और मेसी की मुलाकात, गिफ्ट में दी जर्सी और फुटबॉल

दिल्ली: मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement