Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन-अक्षय कुमार को टक्कर देकर बना फेमस विलेन, एंजेलिना जोली का को-स्टार अब दुनियादारी छोड़ चुनी दीन की राह और बन गया मौलाना, पहचाने क्या?

अजय देवगन-अक्षय कुमार को टक्कर देकर बना फेमस विलेन, एंजेलिना जोली का को-स्टार अब दुनियादारी छोड़ चुनी दीन की राह और बन गया मौलाना, पहचाने क्या?

फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत हासिल करने के बाद एक साधारण जिंदगी जीना आसान नहीं होता, लेकिन एक मशहूर अभिनेता ने न सिर्फ अभिनय को अलविदा कहा बल्कि आध्यात्मिक मार्ग को भी अपना लिया। यह एक्टर अब फिल्मों से पूरी तरह दूर होकर मौलाना बन चुका है और उसकी जिंदगी में पूरी तरह बदलाव आ चुका है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 15, 2025 07:19 am IST, Updated : Dec 15, 2025 07:50 am IST
arif khan- India TV Hindi
Image Source : ARIFKHANOFFICIAL_/INSTAGRAM आरिफ खान।

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर एक सादगीपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन अपनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। नाम, शोहरत और दौलत की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बाद भी उस दुनिया से दूर हो जाना बेहद दुर्लभ है। आज हम आपको ऐसे ही एक अभिनेता की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने सफलता की बुलंदियों को छूने के बाद सब कुछ त्याग कर धर्म और आत्मिक शांति का रास्ता चुना। यह कहानी है अभिनेता आरिफ खान की, जो आज एक मौलाना और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में नई पहचान बना चुके हैं। कभी फिल्मों में खतरनाक विलेन की भूमिका निभाने वाले आरिफ अब पूरी तरह बदल चुके हैं और उनका जीवन उद्देश्य भी अब पहले जैसा नहीं रहा।

अजय देवगन के साथ किया था फिल्मी डेब्यू

साल 1991 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से जहां अजय देवगन ने बॉलीवुड में शानदार शुरुआत की थी, वहीं इसी फिल्म में विलेन रॉकी के किरदार ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। यह भूमिका निभाई थी आरिफ खान ने, जिनके लिए यही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का जरिया बनी। अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आरिफ ने अपने दमदार अभिनय से खास पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘दिलजले’ और ‘वीरगति’ जैसी फिल्मों में प्रभावशाली निगेटिव रोल किए। टीवी सीरियल्स में भी उनकी मौजूदगी रही और 90 के दशक में वे एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए। लेकिन जिस तेजी से उन्होंने पहचान बनाई, उतनी ही खामोशी से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी भी बना ली।

यहां देखें वीडियो

जब चुना दीन का रास्ता

साल 2024 में आरिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने खुलासा किया कि ग्लैमर, पैसा और नाम मिलने के बावजूद उन्हें दिली सुकून नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ 23 साल का था जब *फूल और कांटे* की। उसके बाद कई फिल्में और टीवी शो किए, सब कुछ था लेकिन सुकून नहीं। फिर अल्लाह ने मुझे हिदायत दी और मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।' आज आरिफ खान मुंबई छोड़कर बेंगलुरु में रह रहे हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया है और अब एक मौलाना के रूप में इस्लामी शिक्षाओं के जरिए लोगों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर और एंटरप्रेन्योर

आज आरिफ खान 'पानी कम चाय' नाम के एक मोटिवेशनल प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं। इसके अलावा वे एके टूर एंड ट्रेवेल्स नाम की एक ट्रैवल कंपनी भी चलाते हैं, जो हज और उमराह यात्राओं के लिए जानी जाती है। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धार्मिक और प्रेरणादायक संदेशों की भरमार है, जो उनकी बदली हुई जिंदगी की झलक दिखाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आरिफ ने साल 2007 में हॉलीवुड फिल्म ए माइटी हार्ट में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया और फिल्म में एंजेलिना जोली लीड रोल में थीं।

ड्रग्स की लत और आत्ममंथन

एक इंटरव्यू में आरिफ खान ने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और बड़े बैनर्स से काम मिलना बंद हो गया था। इसी मानसिक दबाव और बेचैनी ने उन्हें गलत आदतों की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा, 'मैं शांति की तलाश में था और ड्रग्स की लत लग गई, लेकिन उससे भी कोई सुकून नहीं मिला।' आखिरकार उन्होंने फिल्मी चकाचौंध को छोड़कर धर्म और आत्मिक शांति का रास्ता चुना। गौरतलब है कि 1991 में रिलीज हुई ‘फूल और कांटे’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। महज 2.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया। इस फिल्म ने जहां अजय देवगन को स्टार बनाया, वहीं आरिफ खान जैसे कलाकार को भी एक खास पहचान दिलाई।

ये भी पढ़ें: एक ही क्लास में पढ़ते थे बॉलीवुड के ये दो सुपरस्टार, चेहरे से झलकती थी मासूमियत, अब हैं बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हंक

ऐश्वर्या राय की ये 'बेटी' हो गई है इतनी हसीन, 20 साल बड़े सुपरस्टार संग बेधड़क की रोमांस, कहलाने लगी जूनियर ऐश

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement