Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय की ये 'बेटी' हो गई है इतनी हसीन, 20 साल बड़े सुपरस्टार संग बेधड़क की रोमांस, कहलाने लगी जूनियर ऐश

ऐश्वर्या राय की ये 'बेटी' हो गई है इतनी हसीन, 20 साल बड़े सुपरस्टार संग बेधड़क की रोमांस, कहलाने लगी जूनियर ऐश

बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से तुलना होना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसी कम ही एक्ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती की तुलना ऐश्वर्या राय से हुई हो। पर्दे पर ऐश्वर्या की बेटी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई चाइल्ड आर्टिस्ट आज छोटी ऐश और जूनियर ऐश कहला रही हैं। पर्दे पर 20 साल बड़े एक्टर से इनका रोमांस छाया हुआ है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 12, 2025 07:33 am IST, Updated : Dec 12, 2025 07:53 am IST
Sara Arjun, Ranveer Singh, aishwarya rai- India TV Hindi
Image Source : @RAJANUNIA2/X ऐश्वर्या राय और सारा अर्जुन।

बॉलीवुड में एक नया सितारा उदय हो चुका है। फिल्म 'धुरंधर' की धूम है और अक्षय खन्ना के साथ ही इस फिल्म के हर एक किरदार की सराहना की जा रही है। फिल्म की लीड अभिनेत्री सारा अर्जुन का नाम भी इस कड़ी में शामिल है। ऐक्ट्रेस की तुलना किसी और से नहीं बल्कि विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से हो रही है, जो अपने आप में बड़ी बात है। गौर करने वाली बात है कि सारा अर्जुन ऐश्वर्या राय के साथ एक नहीं बल्कि दो बार काम कर चुकी हैं। एक बार तो वो उनकी ऑन स्क्रीन बेटी का रोल भी निभा चुकी हैं। सारा को लोग जूनियर ऐश, छोटी ऐश और मिनी ऐश्वर्या जैसे टाइटल दे रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' में उनके करिदार, अभिनय और खूबसूरती की सराहना हो रही है। पर्दे पर 20 साल बड़े रणवीर सिंह संग उनका रोमांस जरा भी असहज नहीं है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री दिल जीत रही है। सारा अर्जुन का ये बॉलीवु़ड डेब्यू है।

बचपन में ही शुरू हुआ सारा अर्जुन का सफर

18 जून 2005 को मुंबई में जन्मी सारा ने मनोरंजन जगत में कदम इतनी कम उम्र में रख दिया था कि तब वे ठीक से बोल भी नहीं पाती थीं, यही उनकी अनोखी यात्रा की शुरुआत बनी। बाल कलाकार के रूप में अपनी मासूम अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली सारा अब युवा हो चुकी हैं और रणवीर सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक फिल्म में देखने को मिल चुकी है। बहुत छोटी उम्र से ही मॉडलिंग और टीवी विज्ञापनों में सक्रिय रहने वाली सारा ने कैमरे के सामने अपनी सहजता और प्रतिभा से मैगी, मैकडॉनल्ड्स, क्लिनिक प्लस जैसे प्रमुख ब्रांड्स के लिए काम किया। पांच साल की उम्र तक वे 100 से अधिक विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं और भारतीय टेलीविजन के सबसे पहचान योग्य बाल चेहरों में शामिल हो गई थीं। उनके पिता अभिनेता राज अर्जुन और मां सान्या अर्जुन उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शक रहे हैं।

इस फिल्म से करियर में आया मोड़

सारा के करियर का बड़ा मोड़ 2011 में तब आया जब उन्होंने तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में विक्रम की बेटी ‘नीला’ की भूमिका निभाई। मात्र छह वर्ष की उम्र में उनके भावनात्मक और प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें आलोचकों की जबरदस्त सराहना दिलाई और वे अपने समय की सबसे बेहतरीन बाल कलाकारों में शामिल हो गईं। इस सफलता के बाद सारा ने खुद को किसी एक भाषा तक सीमित नहीं रखा और तमिल, हिंदी, मलयालम व तेलुगु, सभी इंडस्ट्री में बेझिझक काम किया। उनके उल्लेखनीय अभिनय में ‘सैवम’, ‘सिल्लु करुपट्टी’ और सबसे खास ऐतिहासिक महाकाव्य ‘पोन्नियिन सेलवन I और II’ शामिल हैं, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार के बचपन को जीवंत करके ‘मिनी ऐश्वर्या’ का उपनाम हासिल किया। हिंदी फिल्मों में भी वे ‘एक थी डायन’, ‘जज्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ऐश्वर्या और इरफान खान संग किया काम

ऐश्वर्या राय के साथ वो फिल्म 'जज्बा' में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस की बेटी का रोल निभाया था। इसके अलावा वो दिवंगत और दिग्गज अभिनेता इरफान खान के साथ भी दो फिल्मों में दिखीं, ‘जज्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ इरफान की आखिरी फिल्म थी। जाहिर सी बात है दो दिग्गजों के साथ काम करने का उनका अनुभव यादगार रहा होगा। सारा की लोकप्रियता सिर्फ उनके अभिनय तक सीमित नहीं रही, उनकी कमाई भी चर्चा में रही। रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 तक वे भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली बाल कलाकार बनीं, जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र से पहले ही लगभग $1.2 मिलियन (करीब ₹10 करोड़) कमा लिए थे। अब 20 वर्षीय सारा अर्जुन फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं, एक बाल कलाकार से एक परिपक्व, प्रतिभाशाली और प्रमुख अभिनेत्री बनने की उनकी प्रेरणादायक यात्रा का शानदार नया अध्याय।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बारे में आराध्या बच्चन को पता है?

'धुरंधर' से हुआ अक्षय खन्ना का कमबैक तो खुशी से गदगद हुई एक्स गर्लफ्रेंड, स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था इश्क

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement