भारत में दो तीन परीक्षाएं पास करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। इनमें से एक है नीट, दूसरी यूपीएससी और तीसरी जेईई एडवांस्ड जिसे पहले आईआईटी जेईई के नाम से जाना जाता था। इनमें से किसी एक को भी उत्तीर्ण करने वाले को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, इतना ही नहीं, ये भी माना जाता है कि अब सफलता कदम चूमने के लिए तैयार बैठी है। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक नहीं बल्कि इनमें से दो परीक्षाएं अव्वल दर्जे से पास की और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नई दिशा चुन ली। हम बात कर रहे IAS कशिश मित्तल की, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले आईआईटी जेईई की परीक्षा पास की थी और IITian बन गए थे, लेकिन दोनों ही करियर ऑप्शन उन्हें रास नहीं आए और सब छोड़ उन्होंने म्यूजिक की दुनिया को चुना। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बी प्राक भी नजर आ रहे हैं।
कशिश ने बांध दिया समा
सामने आए वीडियो में आप IAS कशिश मित्तल को मरून कुर्ते में देख सकते हैं, वो पूरी तरह से गाने में डूबकर गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बगल में फेमस बॉलीवुड सिंगर बी-प्राक बेज कर्ते में नजर आ रहे हैं। कशिश के गाने को सुनने के बाद वो भी पूरी तरह से खो गए हैं। आंखों को बंद किए वो हर लय ताल को महसूस करते दिख रहे हैं। बिना किसी रोकटोक के कशिश मधुर आवाज से समा बांध रहे हैं। इस वीडियो में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भी नजर आ रहे हैं। वो भी कशिश की गाने को पूरे भक्ति भाव से सुन रहे हैं। कशिश की इस परफॉर्मेंस किसी जैमिंग सेशन से कम नहीं थी, जहां कई लोग अलग-अलग प्रकार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाते दिखे।
यहां देखें वीडियो
कैसा रहा लोगों का रिएक्शन
कशिश के गानों में इंद्रेश अपाध्याय इतना डूब गए कि वो भी बाकी म्यूजिशियन के साथ तबला बजाते दिखे। नवंबर में कशिश मित्तल के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वीडियो में हर शख्स भावविभोर दिख रहा है। लोगों का रिएक्शन भी जमकर इस वीडियो पर आ रहा है। एक शख्स ने लिखा, 'अद्भुत, अद्वतीय, अपूर्व, शानदार, जबरजस्त।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'क्या शानदार परफॉर्मेंस है।' एक अन्य शख्स ने रिएक्श देते हुए लिखा, 'यह देखकर मुझे हैरानी होती है कि जो इंसान कभी एक देश की जिम्मेदारियों का बोझ उठाता था, वह अब उसी अंदाज में संगीत के जरिए भावनाओं को कैसे व्यक्त कर सकता है। आपकी यात्रा अपने आप में प्रेरणादायक है, लेकिन आपकी आवाज... वह तो कुछ और ही है। अगर आप यह देखें, तो मैं आपको गाने का वह पल बताना चाहूंगा जिसने मुझे सच में इमोशनल कर दिया।'
यहां देखें वीडियो
कैसा रहा कशिश का सफर
कशिश मित्तल की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। दिल्ली की भागदौड़, सिविल सेवा की प्रतिष्ठा और IIT जैसे संस्थान की चमक, इन सबको पीछे छोड़कर उन्होंने अपने दिल की आवाज़ को चुना। IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक, JEE में ऑल इंडिया 6वीं रैंक और महज 21 साल की उम्र में IAS अधिकारी बन जाना किसी भी युवा के लिए असाधारण उपलब्धि है। लेकिन यह सपना कशिश का नहीं था। उनका मन तो तानपुरे की गूंज, रियाज की साधना और रागों की खुशबू में बसता था।
बचपन से ही संगीत से जुड़ाव
1989 में जालंधर में जन्मे कशिश ऐसे घर में पले-बढ़े जहां अनुशासन भी था और संगीत भी। उनके पिता वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं, जबकि मां संगीता मित्तल ने बचपन से ही उन्हें संगीत की ओर प्रेरित किया। आठ साल की उम्र में उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया और महज़ ग्यारह साल की उम्र में हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन जैसे प्रतिष्ठित मंच पर प्रस्तुति दी। इतनी कम उम्र में मिली ये उपलब्धियां बताती हैं कि संगीत उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। कशिश कहते हैं, 'मेरी संगीत यात्रा IAS बनने के ख्याल से भी पहले शुरू हो चुकी थी। IIT और UPSC की तैयारी के दौरान भी संगीत मेरे भीतर शांत लेकिन मजबूत रूप में मौजूद रहा।' वे आगरा घराने की परंपरा से जुड़े हैं और उन्होंने पंडित यशपाल से गुरु-शिष्य परंपरा में संगीत की तालीम ली। आज वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के A-ग्रेड कलाकार हैं और ICCR से भी मान्यता प्राप्त कर चुके हैं।
प्रशासनिक सेवा में भी छोड़ी अपनी छाप
IAS अधिकारी के रूप में भी कशिश का सफर उतना ही प्रभावशाली रहा। उन्होंने चंडीगढ़ में अतिरिक्त उपायुक्त, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उपायुक्त और नीति आयोग में अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई। करियर अपने शिखर पर था, लेकिन भीतर का कलाकार अब समझौता नहीं करना चाहता था। 2019 में अरुणाचल प्रदेश में तबादले के बाद, नौ साल की सेवा पूरी कर उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया। न कोई पछतावा, न कोई दुविधा, सिर्फ अपने असली रास्ते पर चलने का विश्वास। IAS छोड़ने के बाद कशिश ने तकनीक की दुनिया में कदम रखा। माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर पांच साल काम करने के बाद, मार्च 2025 में उन्होंने ‘दिशा AI’ की स्थापना की, एक ऐसा स्टार्टअप जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीक और सामाजिक प्रभाव को जोड़ने का प्रयास करता है।
एक वायरल प्रस्तुति, जिसने दिल जीत लिए
आज कशिश सोशल मीडिया पर भी उतने ही सहज हैं, जितने किसी संगीत मंच पर। हाल ही में दोस्तों के बीच बैठकर उन्होंने नुसरत फतेह अली खान का मशहूर कलाम ‘उनके अंदाज-ए-करम’ बेहद सादगी से गाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले। लाखों लोगों ने उनकी आवाज और भावपूर्ण गायकी की जमकर तारीफ की, जिसने साबित कर दिया कि कशिश मित्तल के लिए संगीत महज शौक नहीं, बल्कि उनकी आत्मा की अभिव्यक्ति है।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन-अक्षय कुमार को टक्कर देकर बना फेमस विलेन, अब दुनियादारी छोड़ चुनी दीन की राह और बन गया मौलाना