Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Lionel Messi India GOAT Tour 2025: भारत दौरे के तीसरे दिन दिल्ली आएंगे लियोनल मेसी, कई प्रमुख हस्तियों से करेंगे मुलाकात
Live now

Lionel Messi India GOAT Tour 2025: भारत दौरे के तीसरे दिन दिल्ली आएंगे लियोनल मेसी, कई प्रमुख हस्तियों से करेंगे मुलाकात

Lionel Messi India GOAT Tour 2025 Live: लियोनल मेसी भारत दौरे के तीसरे दिन आज दिल्ली आएंगे, जहां वह कई प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलेंगे। इस दौरान वह संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 15, 2025 09:17 am IST, Updated : Dec 15, 2025 10:48 am IST
Lionel Messi- India TV Hindi
Image Source : AP लियोनल मेसी

Lionel Messi India GOAT Tour 2025 Live Updates: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिनों के INDIA GOAT TOUR 2025 के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं, जहां अपने तीसरे दिन वह दिल्ली आएंगे और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भी जाएंगे। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात तय है। जहां वे पीएम मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत करेंगे। अब मेसी के दिल्ली दौरे को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का टूर कर चुके हैं।

 

Live updates :Lionel Messi India GOAT Tour 2025

Auto Refresh
Refresh
  • 10:48 AM (IST) Posted by Govind Singh

    3 देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसकी शुरुआत जॉर्डन से होगी और फिर वे इथियोपिया और ओमान जाएंगे। ऐसे में अब उनका लियोनल मेसी से मिलना संभव नहीं लग रहा है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Govind Singh

    क्या विराट कोहली से मिलेंगे लियोनल मेसी

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में लियोनल मेसी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी मिल सकते हैं। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Govind Singh

    फुटबॉल कार्यशाला का होगा आयोजन

    दोपहर 3:55 से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के लिए एक फुटबॉल कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके बाद लियोनल मेसी को दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें उपहार देंगे। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी दोनों को पहले से साइन की हुई दो जर्सी भेंट करेंगे।

  • 9:25 AM (IST) Posted by Govind Singh

    खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे लियोनल मेसी

    दिल्ली में ही संगीत के साथ भव्य स्वागत के बाद लियोनल मेसी छोटे फुटबॉल मैदान की ओर जाएंगे। जहां कुछ भारतीय हस्तियां मैच खेल रही होंगी। मेसी खिलाड़ियों का अभिवादन करेंगे और टीमों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाएंगे। दोपहर 3:55 से 4:15 बजे तक 22 बच्चों के लिए एक फुटबॉल कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Govind Singh

    सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे लियोनल मेसी

    लियोनल मेसी सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और शहर के एक होटल में 50 मिनट के ‘ मीट एंड ग्रीट’ सेशन के बाद प्रधानमंत्री के आवास पर जाएंगे जहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 20 मिनट तक बातचीत करेंगे। उनका अगला पड़ाव एक सांसद का आवास होगा जहां वे भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन कौसिनो , मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement