Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2025 में बजा इन 5 स्मार्टफोन का डंका, फीचर्स के मामले में पूरा पैसा वसूल

2025 में बजा इन 5 स्मार्टफोन का डंका, फीचर्स के मामले में पूरा पैसा वसूल

2025 Best Smartphones: इस साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। दिवाली से पहले लॉन्च हुए इन 5 स्मार्टफोन का यूजर्स के बीच क्रेज रहा है। ये फोन फीचर्स के मामले में पूरी तरह से पैसा वसूल रहे हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 13, 2025 05:16 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 05:16 pm IST
OnePlus 13s- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV वनप्लस 13एस

2025 Best Smartphones: हर साल भारत में सैकड़ों स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं, जिनमें से कुछ यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं। कंपनियां हर प्राइस रेंज में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं, जिनमें कैमरा, बैटरी समेत दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस साल दिवाली से पहले भारतीय बाजार में 5 ऐसे फोन लॉन्च हुए हैं, जो कीमत से लेकर फीचर्स तक में यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। सैमसंग के Galaxy S25 से लेकर Apple के iPhone 17 तक, इन 5 फोन का डंका बजा है।

iQOO 13

वीवो के सब ब्रांड का यह गेमिंग फोन दमदार फीचर्स से लैस है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन के बैक में 50MP के तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो और मेन कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। यह डेडिकेटेड Q2 सुपरकम्प्यूटिंग चिप से लैस है। इस फोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है।

iQOO 13

Image Source : IQOO INDIA
आईकू 13

OnePlus 13s

वनप्लस का यह कॉम्पैक्ट फोन दमदार फीचर्स से लैस है। यह भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है और इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस का यह फोन 5850mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग से लैस है। फोन के कैमरा की बात करें तो यह 50MP के दो कैमरे और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसकी कीमत 52,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S25 5G

Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी

Samsung Galaxy S25

सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 में भी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Elie प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है और यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है।

Google Pixel 10

Image Source : GOOGLE INDIA
गूगल पिक्सल 10

Google Pixel 10

गूगल का यह फ्लैगशिप फोन कई एआई फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे Tensor G5 प्रोसेसेर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन 4970mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन के बैक में 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है।

iPhone 17

Image Source : APPLE
आईफोन 17

iPhone 17

इस साल लॉन्च हुआ यह आईफोन सबसे बिकने वाले फोन में शामिल है। हर साल की तरह इस साल भी आईफोन के इस नए मॉडल का क्रेज यूजर्स के बीच रहा है। यह आईफोन कई बड़े अपग्रेड के साथ आता है। इसमें A19 Bionic चिप दिया गया है। साथ ही, कंपनी ने फोन में डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया है। इसके अलावा यह 48MP के रियर और 18MP के सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस आईफोन को 1TB तक स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 82,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 

11499 रुपये में मिल रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, अमेजन पर हुआ बड़ा Price Cut

Motorola Edge 70 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 50MP के तीन कैमरे समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement