Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जनवरी से टीवी इतने परसेंट तक हो सकते हैं महंगे, ये बड़ी वजह बनेगी जेब पर बोझ का कारण

जनवरी से टीवी इतने परसेंट तक हो सकते हैं महंगे, ये बड़ी वजह बनेगी जेब पर बोझ का कारण

घर-घर में पाए जाने वाले अप्लायंस टीवी को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि ये आपकी चिंता बढ़ा सकती है।

Edited By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 14, 2025 06:22 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 06:27 pm IST
Television Costly- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK टीवी हो जाएंगे महंगे

TV Costly from January: मेमोरी चिप की बढ़ती लागत और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत अब भारतीय ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ने वाली है। घर-घर में पाए जाने वाले अप्लायंस टीवी को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि ये आपकी चिंता बढ़ा सकती है। 

मेमोरी चिप की बढ़ती लागत और रुपये के अवमूल्यन की वजह से अगले साल जनवरी से टेलीविजन की कीमतों में तीन से चार परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है। रुपये की कीमत हाल ही में पहली बार 90 प्रति डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। रुपये में गिरावट ने इंडस्ट्री को असुरक्षित स्थिति में डाल दिया है क्योंकि एक एलईडी टीवी में डोमेस्टिक वैल्यू ऐडिशन सिर्फ लगभग 30 परसेंट है और मुख्य कंपोनेंट जैसे ओपन सेल, सेमीकंडक्टर चिप और मदरबोर्ड इंपोर्ट किए जाते हैं। इसके अलावा यह समस्या मेमोरी चिप संकट से भी जुड़ी हुई है। यहां एआई सर्वरों के लिए हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) की भारी मांग के कारण ग्लोबल स्तर पर गंभीर कमी हो गई है, जिससे सभी प्रकार की मेमोरी (डीआरएएम, फ्लैश) की कीमतें आसमान छू रही हैं।

चिप की कीमतों में 500 परसेंट तक का इजाफा

थॉमसन, कोडक और ब्लाउपुंक्ट सहित कई ग्लोबल ब्रांडों के लाइसेंस रखने वाली टीवी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने कहा कि पिछले तीन महीनों में मेमोरी चिप की कीमतों में 500 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है।

हाई प्रॉफिट वाले एआई चिप पर ध्यान से बढ़ा संकट

चिप मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां हाई प्रॉफिट वाले एआई चिप पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिससे टीवी जैसे पारंपरिक अप्लायंसेज के लिए सप्लाई कम हो रही है। हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एन एस सतीश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेमोरी चिप की कमी और कमजोर रुपये के कारण एलईडी टीवी सेटों की कीमतों में तीन परसेंट की बढ़ोतरी होगी। कुछ टीवी मैन्यूफैक्चर्रर्स ने कीमतों में संभावित बढ़ोतरी के बारे में अपने डीलरों को पहले ही जानकारी दे दी है। 

टेलीविजन की कीमतों में सात से 10 परसेंट की बढ़ोतरी मुमकिन- SPPL

एसपीपीएल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक मेमोरी चिप संकट और रुपये के अवमूल्यन के असर के कारण जनवरी से टेलीविजन की कीमतों में सात से 10 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Vijay Sales पर इयर एंड सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रोनिक्स व गैजेट्स पर मिल रही भर-भरकर छूट, जानें डील्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement