Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले Data को घटाया-जानें कितना

Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले Data को घटाया-जानें कितना

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक फिर झटका दिया है और इस बार प्रीपेड प्लान की दरों में तो इजाफा नहीं किया है लेकिन अपने डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले डेटा की संख्या को घटा दिया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 14, 2025 12:48 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 12:48 pm IST
Airtel- India TV Hindi
Image Source : AIRTEL एयरटेल के डेटा प्लान

Airtel Data Plan: भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक फिर झटका दिया है और इस बार प्रीपेड प्लान की दरों में तो इजाफा नहीं किया है लेकिन अपने डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले डेटा की संख्या को घटा दिया है। इस नए अपडेशन के बाद एयरटेल यूजर्स को बूस्टर पैक लेने के बाद पहले की तुलना में कम डेटा मिलेगा। इस भारतीय टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने जुलाई 2024 में तीन नए 5जी बूस्टर पैक्स लॉन्च किए थे जिनके जरिए इसके यूजर्स अपने 5जी प्लान को अपग्रेड किए बिना अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान का लाभ उठा सकते थे। 

एयरटेल के ऐड-ऑन डेटा प्लान को जानिए

मौजूदा समय में एयरटेल के जिन ग्राहकों के प्लान में रोजाना 2GB या उससे ज्यादा डेटा मिलता है उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनेफिट मिलता है। अब तक एयरटेल के 1GB और 1.5GB डेटा वाले प्लान के ग्राहक इन अनलिमिटेड 5G ऐड-ऑन का उपयोग करके अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। इन ऐड-ऑन की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये हैं। 51 रुपये वाले एड ऑन या बूस्टर प्लान में 3 जीबी डेटा, 101 रुपये वाले प्लान में 6जीबी डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9 जीबी डेटा मिल रहा था जिसके डेटा की संख्या एयरटेल ने घटा दिया है।

नए संशोधित बूस्टर डेटा प्लान को जानिए

टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक ये नए संशोधित डेटा को जानने पर देखते हैं कि अब से 51 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी की जगह 1 जीबी डेटा मिलेगा, 101 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी की जगह 2 जीबी डेटा मिलेगा और 151 रुपये वाले प्लान में 9 जीबी की जगह 3 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से डेटा चार्ज किया जाएगा। ये एड-ऑन पैक तभी लाग होंगे जब कस्टमर एलिजिबिल बेस प्लान में पहले से बना हुआ होगा।

एयरटेल के 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के अनलिमिटेड 5G डेटा ऐड-ऑन पैक के साथ, 1GB या 1.5GB रोजाना के प्लान वाले ग्राहक भी अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते कि फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत 30 दिनों के लिए 300GB की सीमा लागू हो। चूंकि एयरटेल 5G नेटवर्क पर किसी भी डेटा बेनेफिट का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है, इसलिए 5G से कनेक्ट होने पर डेटा की खपत काफी तेज होती है।

ये नए बूस्टर पैक एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं और वहीं पर जाकर आप मौजूदा प्लान के साथ इन ऐड-ऑन प्लान के तहत नया घटा हुआ डेटा प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें

सर्दियों में जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी तो ये तरीके अपनाएं, सेफ रहेंगे आपके गैजेट्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement