CES 2026 में Infinix का जलवा, सैटेलाइट कनेक्टिविटी समेत दिखाई कई नई टेक्नोलॉजी
न्यूज़ | 08 Jan 2026, 10:54 AMInifinix Note 60 में सेटैलाइट कम्युनिकेशन फीचर मिलने वाला है। कंपनी ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे CES 2026 में इसकी घोषणा की है। इसके साथ-साथ चीनी ब्रांड ने नई कूलिंग टेक्नोलॉजी और एआई गेमिंग कंट्रोलर भी शोकेस किया है।