Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. संचार साथी हर मिनट ब्लॉक कर रहा 6 मोबाइल, हर 2 मिनट में ढूंढ़ रहा 3 खोया हुआ फोन, DoT ने दी जानकारी

संचार साथी हर मिनट ब्लॉक कर रहा 6 मोबाइल, हर 2 मिनट में ढूंढ़ रहा 3 खोया हुआ फोन, DoT ने दी जानकारी

संचार साथी ऐप यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप के जरिए हर मिनट 6 मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा रहा है। साथ ही, हर दो मिनट में 3 खोए हुए फोन को ढूंढ़ा जा रहा है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 13, 2025 11:20 am IST, Updated : Dec 13, 2025 11:20 am IST
Sanchar Saathi App- India TV Hindi
Image Source : DOT INDIA संचार साथी ऐप

पिछले दिनों संचार साथी ऐप काफी चर्चा में रहा है। सरकार ने इसे हर स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल करने के लिए अनिवार्य कर दिया था, जिसे बाद में ऑप्शनल कर दिया गया। दूरसंचार विभाग ने अब इस सरकारी ऐप को लेकर एक डेटा शेयर किया है। यह ऐप यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, इस ऐप की वजह से हर मिनट में 6 मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा रहे हैं। यही नहीं, यह ऐप हर मिनट 4 मोबाइल फोन ट्रेस करने का भी काम कर रहा है। इसके अलावा यह ऐप हर 2 मिनट में 3 खोए हुए फोन को रिकवर कर रहा है।

संचार साथी ऐप क्यों हैं उपयोगी?

दूरसंचार विभाग का यह ऐप यूजर्स के फोन पर आने वाले किसी भी फर्जी कम्युनिकेशन को रिपोर्ट करने में मदद करता है। यूजर्स संचार साथी ऐप या वेबसाइट के जरिए फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स, मैसेज या वॉट्सऐप कम्युनिकेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐप पर रिपोर्ट होने के बाद उसकी जांच की जाती है और फ्रॉड की संभावना पर नंबर के साथ-साथ यूज किए गए हैंडसेट यानी मोबाइल फोन को भी ब्लॉक किया जाता है।

यही नहीं, संचार साथी ऐप में खोए हुए मोबाइल फोन को रिपोर्ट करने की भी सुविधा मिलती है। यूजर्स अपने खोए हुए फोन की डिटेल्स दर्ज करके इस ऐप या वेबसाइट की मदद से उसका IMEI नंबर ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं। ऐसे में यह एजेंसी को खोए हुए फोन को खोजने में मदद करता है। यही नहीं, इसके अलावा संचार साथी प्लेटफॉर्म के जरिए आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं। अगर, कोई ऐसा नंबर दिखता है, जिसे आप यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।

संचार साथी ऐप यही नहीं असली और नकली मोबाइल फोन की पहचान करने में भी यूजर्स की मदद करता है। इस ऐप या वेबसाइट के जरिए आप हैंडसेट के IMEI नंबर से यह पता लगा सकते हैं कि फोन जेनुइन है या नहीं। ओरिजिनल फोन नहीं होने पर यह आपको अलर्ट कर सकता है। इस तरह से संचार साथी ऐप कई तरह के कामों के लिए यूज किया जा सकता है।

यह भी पढें -

iPhone 15 की कीमत धड़ाम, 27000 रुपये का बड़ा Price cut, जानें कहां मिल रहा ऑफर

2030 तक भारत बना लेगा देसी सुपरकम्प्यूटर, कई सेक्टर के लिए गेम चेंजर होगी ये तकनीक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement