Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi Note 14 SE 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, सस्ते में घर लाने का मौका

Redmi Note 14 SE 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, सस्ते में घर लाने का मौका

Redmi Note 14 SE 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। रेडमी का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। इसमें 50MP कैमरा समेत तगड़ी बैटरी दी गई है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 13, 2025 06:28 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 06:28 pm IST
Redmi Note 14 SE 5G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रेडमी नोट 14 एसई 5जी

Redmi के इस साल लॉन्च हुए बजट 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रेडमी का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। इस फोन में 50MP कैमरा, 5110mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए हैं। रेडमी नोट 14 सीरीज का यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन में आता है और इसके फीचर्स रेडमी नोट 14 5जी की तरह ही हैं।

Redmi Note 14 SE 5G पर ऑफर

रेडमी का यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 13,499 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 12,499 रुपये में मिल रहा है। फोन की खरीद पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है। रेडमी ने इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। प्राइस कट के बाद रेडमी नोट 14 एसई 5जी को 7,500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी अगले महीने Redmi Note 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है। नए फोन की लॉन्चिंग से पहले पुराने मॉडल में यह प्राइस कट किया गया है।

Redmi Note 14 SE 5G के फीचर्स

शाओमी रेडमी का यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट दिया गया है और यह 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है। यह MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

रेडमी के इस फोन में 5110mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा मिलेगा। रेडमी का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

यह भी पढ़ें -

2026 में रहेगा AI का बोलबाला, स्मार्ट बनने के लिए चाहिए ये स्किल्स, अभी सीख लें, फायदे में रहेंगे आप

BSNL ने 150 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, मिल रहे ये खास बेनिफिट्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement