Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. NPCI Rule ने UPI यूजर्स को दी राहत, GPay, PhonePe, Paytm ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन

NPCI Rule ने UPI यूजर्स को दी राहत, GPay, PhonePe, Paytm ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन

Online Payment करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जब किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो पैसे गलत खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। अब NPCI ने करोड़ों UPI यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। NPCI ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे अब गलत खाते में पैसे नहीं ट्रांसफर होंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 18, 2025 18:04 IST, Updated : May 18, 2025 19:55 IST
NPCI, NPCI Rule, NPCI Rule 2025, NPCI money transfer rule, Npci new rule, upi new rule
Image Source : फाइल फोटो एनपीसीआई ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर।

इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के बाद से ही देश में डिजिटल पेमेंट का चलन भी तेजी से बढ़ा है। अब ज्यादातर लोग डेली रूटीन के कई सारे काम में भुगतान UPI के जरिए करते हैं। UPI में यूजर्स को ऐसी सुविधा मिलती है जिससे यूजर्स चंद सेकंड के अंदर बड़े से बड़ा अमाउंट एक अकाउंट से दूसरे अकाउटं में ट्रांसफर कर लेते हैं। हालांकि यूपीआई में कई बार एक बड़ी दिक्कत यह होती है कि जल्दबाजी में पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। अगर आपने कभी ऐसी समस्या का सामना किया है तो अब इस तरह की प्रॉब्लम्स पूरी तरह से खत्म होने वाली है।

गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने की समस्या को खत्म करने के लिए अब NPCI की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। NPCI ने इसके लिए एक नया नियम लागू किया है। NPCI का नया फीचर आपकी मेहनत की कमाई को सेफ रखने में मदद करेगा। आइए आपको नए फीचर के बारे में जानकारी देते हैं। 

NPCI का नया नियम

NPCI ने करोड़ों UPI यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। NPCI के नए फीचर के बाद अब आपका पैसा गलती से भी दूसरे अकाउंट में नहीं जा पाएगा। दरअसल एनपीसीआई के नए नियम के मुताबिक जब भी कोई व्यक्ति UPI के जरिए किसी को पेमेंट करेगा तो सेंडर के खाते का वही नाम दिखाई देगा जो उसके बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर लिखाया गया होगा। 

आसान शब्दों में बताएं तो अब आपके फोन में सेव नाम के आधार पर आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।  अब आपको उस यूजर का बैंक रिकॉर्ड पर लिखा हुआ असली नाम डिस्प्ले में दिखाई देगा। इस सुविधा से आप पैसे ट्रांसफर करने से पहले ही जान जाएंगे की रुपये उसी व्यक्ति को भेज रहे हैं जिसने भेजना चाहते हैं। 

इन दिन से लागू होगा नया नियम

NPCI के मुताबिक यह नया नियम P2P (Peer to Peer) और P2PM (Peer to Peer Merchant) ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। नए नियम का सही उद्देश्य UPI के करोड़ों यूजर्स को सही अकाउंट होल्डर की जानकारी देना है ताकि उसके पैसे सेफ रहें और साथ ही भ्रम की गुंजाइश न रहे। अब अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के समय कॉन्टैक्ट लिस्ट से गलत नाम सेलेक्ट कर लेते हैं तो पेमेंट से पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी। 

NPCI का यह नया नियम 30 जून 2025 से देशभर में लागू होगा। इससे देशभर के करोड़ों Google Pay, PhonePe, Paytm और BHIM यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। इन सभी प्लेटफॉर्म्स को इस बदलाव जल्द से जल्द अपने सिस्टम पर अपडेट करना होगा। 

यह भी पढ़ें- Jio ने 365 दिन के लिए कर दिया सबसे सस्ता जुगाड़, अब पूरे साल रिचार्ज की 'नो टेंशन'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement