HDB Financial IPO: आज खुलेगा आईपीओ, चेक करें लेटेस्ट GMP Price और बाकी जरूरी डिटेल्स
आईपीओ | 25 Jun 2025, 7:13 AMएचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में भी अच्छी-खासी हलचल देखी जा रही है। बुधवार, 25 जून को सुबह करीब 6.00 बजे कंपनी के शेयर 74 रुपये (10 प्रतिशत) के प्रीमियम के साथ 814 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।



































