Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Ellenbarrie IPO: 24 जून को खुलेगा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड, अलॉटमेंट डेट और लिस्टिंग डेट

Ellenbarrie IPO: 24 जून को खुलेगा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड, अलॉटमेंट डेट और लिस्टिंग डेट

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 380 रुपये से 400 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 19, 2025 17:48 IST, Updated : Jun 19, 2025 17:48 IST
Ellenbarrie Industrial Gases IPO, Ellenbarrie Industrial Gases, Ellenbarrie Industrial Gases IPO lis
Photo:FREEPIK आईपीओ से मिले पैसों को कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: इंडस्ट्रियल, मेडिकल समेत विभिन्न गैस का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का आईपीओ मंगलवार, 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ गुरुवार, 26 जून को बंद हो जाएगा। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इस आईपीओ से कुल 852.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 2,13,13,130 शेयर अलॉट किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के 1,00,00,000 फ्रेश जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी के 452.53 करोड़ रुपये के 1,13,13,130 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 

शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी कंपनी

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 380 रुपये से 400 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसके लिए 27 जून को आवेदन करने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं। सोमवार, 30 जून को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और अंत में मंगलवार, 1 जुलाई को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

आईपीओ से मिले पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

आईपीओ से मिलने वाले पैसों में से कंपनी 210 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन के भुगतान के लिए करेगी। जबकि, 104.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया-II प्लांट में एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के लिए किया जाएगा। वहीं इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा। एलेनबैरी औद्योगिक गैस के साथ-साथ सिंथेटिक एयर, अग्निशमन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैस बनाती है और उसकी सप्लाई करती है। ये सभी विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती हैं।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement