Saturday, July 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. पैसे से बनाना है पैसा! आज से खुलने जा रहा है ये IPO, बोली लगाने से पहले जानें सबकुछ

पैसे से बनाना है पैसा! आज से खुलने जा रहा है ये IPO, बोली लगाने से पहले जानें सबकुछ

कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्टेड होंगे। पुणे स्थित कंपनी 58.01 लाख नए शेयर जारी करके 69.61 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 16, 2025 6:49 IST, Updated : Jun 16, 2025 6:49 IST
इस आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं।
Photo:INDIA TV इस आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर हैं।

अगर आप आईपीओ में निवेश कर पैसा बनाने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए एक और बेहतर मौका है। कस्टमाइज्ड ऑटोमेशन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी पाटिल ऑटोमेशन अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 जून यानी सोमवार से ओपन करने जा रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, करीब 70 करोड़ रुपये जुटाने की योजना वाला यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत 114-120 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

कंपनी कितने शेयर जारी करेगी?

खबर के मुताबिक, पाटिल ऑटोमेशन के शेयर एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्टेड होंगे। पुणे स्थित कंपनी 58.01 लाख नए शेयर जारी करके 69.61 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ से हासिल शुद्ध आय का उपयोग नई विनिर्माण सुविधा की स्थापना, लोन की अदायगी और सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। पाटिल ऑटोमेशन के प्रबंध निदेशक मनोज पाटिल ने कहा कि आगामी आईपीओ हमारी लंबी अवधि की दृष्टि से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

नई मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी सेट अप करेगी कंपनी 

पाटिल ने कहा कि जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल एक नई मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी सेट अप करने में किया जाएगा। इससे हम बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट और रक्षा में। यह भविष्य के विकास का समर्थन करने के लिए वित्तीय लचीलापन प्रदान करेगा। आपको बता दें, पाटिल ऑटोमेशन ऑटोमोटिव, ईवी, रक्षा और कृषि मशीनरी सहित अलग-अलग क्षेत्रों में निर्माताओं के लिए पूरी तरह से ऑटोमैटिक रोबोटिक लाइनों और कस्टम ऑटोमेशन सॉल्यूशन को डिजाइन और निर्माण करता है। 

कैसा रहा है वित्तीय प्रदर्शन

पाटिल ऑटोमेशन ग्राहकों में ऑटोमोटिव ओईएम, टियर I सप्लायर और कम्पोनेंट्स मैनुफैक्चरर शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने 118.05 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 11.70 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया। कंपनी के रेवेन्यू में बीते तीन साल से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेरेन कैपिटल एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और पूर्वा शेयर रजिस्ट्री (इंडिया) आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है।

कम से कम कितना करना होगा निवेश

अगर आप इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन (बोली) लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹1,36,800 निवेश करना होगा। इस आईपीओ में एक लॉट में 1200 शेयर हैं। आपको कम से कम 2400 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement