Tuesday, July 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. अगले हफ्ते IPO की बाढ़! 15,800 करोड़ के एक दर्जन आईपीओ आएंगे, 8 की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते IPO की बाढ़! 15,800 करोड़ के एक दर्जन आईपीओ आएंगे, 8 की होगी लिस्टिंग

आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते एक दर्जन आईपीओ बाजार में आएंगे। इनमें मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट के आईपीओ शामिल हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 21, 2025 17:05 IST, Updated : Jun 21, 2025 17:05 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

लंबे समय के बाद, IPO मार्केट में हलचल बढ़ने वाली है। अगले हफ्ते यानी 23 जून से 12 कंपनियां 15,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइमरी मार्केट में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) ला रही है। इन 12 आईपीओ में 5 मेन बोर्ड आईपीओ हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में 24 जून को 3 आईपीओ खुलेंगे, जिनमें मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु आईपीओ के माध्यम से 1,590 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसका मूल्य बैंड 387-414 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, औद्योगिक गैस प्रदाता एलेनबैरी 380-400 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के साथ पहले सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 852.53 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। नई दिल्ली स्थित ईपीसी कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स ने 67-71 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 119 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। 24 जून को खुलकर ये तीनों आईपीओ 26 जून को बंद होंगे।

एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ भी खुलेगा 

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ 25 जून को सदस्यता के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 12,500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ भी 25 जून को खुलने वाला है, जिसका प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर है।

SME सेगमेंट में भी आईपीओ की बाढ़

अगले हफ्ते एसएमई सेगमेंट आईपीओ में कुल 7 आईपीओ लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें से एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स पहला पब्लिक इश्यू है, जिसकी कीमत 14.59 करोड़ रुपये है। यह 23-26 जून के दौरान खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर है। 24 जून को तीन आईपीओ श्री हरे-कृष्ण स्पंज आयरन, आइकॉन फैसिलिटेटर्स और अब्राम फूड खुलेंगे। ये 26 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे।

ये आईपीओ भी आएंगे 

सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस अगला आईपीओ होगा, जिसकी कीमत 42.16 करोड़ रुपये होगी, जो 25 जून को तीन दिनों के लिए दलाल स्ट्रीट पर आएगा, इसके बाद ऐस अल्फा टेक का 47.15 करोड़ रुपये का आईपीओ और प्रो एफएक्स टेक का 38.21 करोड़ रुपये का पहला सार्वजनिक निर्गम 26 जून को आएगा। एसएमई सेगमेंट में नए लॉन्च के अलावा, तीन आईपीओ - ​​सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर, मायाशील वेंचर्स और आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज - अगले सप्ताह 24 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे। ये ऑफर 20 जून को खुले थे।

8 आईपीओ की मार्केट में होगी लिस्टिंग 

अगले सप्ताह कुल 8 कंपनियां मार्केट में लिस्ट होंगी, जिसमें मेनबोर्ड सेगमेंट की 1 कंपनी यानी एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस शामिल है। वहीं,  7 एसएमई कंपनियां होंगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement