प्राथमिक बाजार में निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी लगातार जारी है। शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन दो महत्वपूर्ण आईपीओ, Vidya Wires और Meesho को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। वाइंडिंग और कंडक्टिविटी उत्पाद बनाने वाली विद्या वायर्स का आईपीओ 26.59 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जबकि ई-कॉमर्स दिग्गज मीशो के आईपीओ को तो और भी जबरदस्त, 79.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Meesho का आईपीओ 79.02 गुना सब्सक्राइब
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के 5,421 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुक्रवार को बोली लगाने के आखिरी दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, और यह 79.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 27,79,38,446 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 21,96,29,80,575 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
निवेशक श्रेणियों में:
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 120.18 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 38.15 गुना
और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 19.04 गुना सब्सक्राइब हुआ
एंकर निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये जुटाए
बुधवार को बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन मीशो के आईपीओ को 2.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें सभी श्रेणियों के निवेशकों की सक्रिय भागीदारी रही। कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 2,439 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस band 105–111 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, और ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 50,096 करोड़ रुपये (5.6 अरब डॉलर) होता है।
Vidya Wires IPO को किसने कितना सब्सक्राइब किया
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कोटा 51.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स की श्रेणी 27.86 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 5.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। बुधवार को खुलने के कुछ ही घंटों बाद विद्या वायर्स का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था और पहले दिन के अंत तक 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
प्राइस बैंड 48–52 रुपये प्रति शेयर
वाइंडिंग और कंडक्टिविटी उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 48–52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सार्वजनिक निर्गम में 274 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और इसके साथ 50.01 लाख शेयर की OFS (ऑफर फॉर सेल) शामिल है, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये है।



































