Indigo flight status: इंडिगो संकट आज शनिवार को पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने शनिवार को भी 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद समेत कई एयरपोर्ट से आज भी सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि एयरपोर्ट पर हजारों लोग फंसे हैं। दूसरी एयरलाइन कंपनियों द्वारा टिकटों के दाम कई गुना बढ़ाए जाने के बाद आज सरकार ने अधिकतम किराये की सीमा भी तय कर दी।



































