Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Sambhv Steel Tubes IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, इस दिन खुलेगा आईपीओ, चेक करें जरूरी डिटेल्स

Sambhv Steel Tubes IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, इस दिन खुलेगा आईपीओ, चेक करें जरूरी डिटेल्स

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 77 रुपये से 82 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 20, 2025 18:20 IST, Updated : Jun 20, 2025 18:20 IST
Sambhv Steel Tubes IPO, Sambhv Steel Tubes, Sambhv Steel Tubes IPO listing price, Sambhv Steel Tubes
Photo:FREEPIK 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ

Sambhv Steel Tubes IPO: पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ बुधवार, 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ शुक्रवार, 27 जून को बंद हो जाएगा। संभव स्टील ट्यूब्स इस आईपीओ से कुल 540.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 6,58,53,657 शेयर अलॉट किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत 440.00 करोड़ रुपये के 5,36,58,536 फ्रेश जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी के 100.00 करोड़ रुपये के 1,21,95,121 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 

10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 77 रुपये से 82 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,014 रुपये का निवेश करना होगा, 1 लॉट में 182 शेयर अलॉट किए जाएंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (2366 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,94,012 रुपये का निवेश करना होगा।

निवेशकों को किस दिन अलॉट होंगे शेयर

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसके लिए 30 जून को आवेदन करने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं। मंगलवार, 1 जुलाई को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और आखिर में बुधवार, 2 जुलाई को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

आईपीओ से मिले पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

संभव स्टील ट्यूब्स अपने इस आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगा। बताते चलें कि संभव स्टील ट्यूब्स भारत में इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब (खोखले अनुभाग) के प्रमुख विनिर्माताओं में से एक है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement