Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. कमाई का मौका! Arisinfra Solutions IPO बोली के लिए आज से खुल रहा, जानें कब होगी शेयर लिस्टिंग

कमाई का मौका! Arisinfra Solutions IPO बोली के लिए आज से खुला, जानें कब होगी शेयर लिस्टिंग

Arisinfra Solutions ने बीत मंगलवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आईपीओ में 20 जून तक बोली लगाई जा सकती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 18, 2025 7:12 IST, Updated : Jun 18, 2025 7:12 IST
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक बी2बी टेक-एनेबल्ड कंपनी है।
Photo:PEXELS एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक बी2बी टेक-एनेबल्ड कंपनी है।

आईपीओ के इंतजार में रहने वाले निवेशकों के लिए कमाई का फिर एक मौका है। एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ बुधवार से यानी 18 जून से सब्सक्रिप्शन (सार्वजनिक सदस्यता) के लिए ओपन हो रहा है। इससे पहले कंपनी ने बीते मंगलवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एंकर निवेशकों में एस्टॉर्न कैपिटल वीसीसी, निवेश हेजहॉग्स फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, सनराइज इन्वेस्टमेंट, नेक्सस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड, जील ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट कैपिटल फंड, बीकन स्टोन कैपिटल सहित अन्य को एंकर राउंड में शेयर अलॉट किए गए हैं। आईपीओ में 20 जून तक बोली (सब्सक्रिप्शन) लगाई जा सकती है। 

कितना है प्राइस बैंड?

खबर के मुताबिक, बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस ने 15 फंडों को 222 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 1,01,26,946 शेयर अलॉट किए, जो आईपीओ मूल्य बैंड का ऊपरी छोर है। लगभग 500 करोड़ रुपये का आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से 499.6 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है, जिसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) घटक नहीं है। मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर, कंपनी का मूल्य लगभग 1,800 करोड़ रुपये है।

जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी?

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सहायक कंपनी बिल्डमेक्स-इंफ्रा में निवेश करने, इसकी कार्यशील पूंजी के लिए धन जुटाने, इसकी सहायक कंपनी एरिसयूनिटर्न री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों से आंशिक शेयरधारिता खरीदने, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों के 25 जून को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

एक नजर में कंपनी को जान लीजिए

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक बी2बी टेक-एनेबल्ड कंपनी है, जो निर्माण सामग्री की खरीद प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने पर फोकस करती है। 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2024 के बीच, कंपनी ने 10.35 मिलियन मीट्रिक टन निर्माण सामग्री, जिसमें एग्रीगेट्स, रेडी-मिक्स कंक्रीट, स्टील, सीमेंट, निर्माण रसायन और दीवार समाधान शामिल हैं, 1,458 विक्रेताओं का उपयोग करके और विभिन्न शहरों में 963 पिन कोड पर 2,133 ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement