Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO 26 जून को खुलेगा, प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर, जानें ताजा GMP

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO 26 जून को खुलेगा, प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर, जानें ताजा GMP

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के IPO में बोली लगाने वाले सफल आवेदकों के नाम 1 जुलाई को फाइनल किया जाएगा। कंपनी बुधवार, 2 जुलाई को रिफंड शुरू करेगी, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 23, 2025 14:36 IST, Updated : Jun 23, 2025 14:36 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने अपने 200 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 105-111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ 26 जून को खुलेगा और 30 जून को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 25 जून को बोली लगा पाएंगे। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का यह पहला आईपीओ है। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह 160 करोड़ रुपये के नए शेयर और 36.03 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इससे हासिल राशि में से 65 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, 34.12 करोड़ रुपये ऋण भुगतान, 14 करोड़ रुपये का उपयोग पूंजीगत व्यय एवं सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा। 

1993 से काम कर रही है कंपनी 

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना परिचालन शुरू किया था। भारत में यह फसल सुरक्षा उत्पादों, पौध पोषक तत्वों और जैविक पदार्थों बनाने का काम कर रही है। 2019 में, कंपनी ने 96.5% शुद्धता स्तर के साथ स्पिरोमेसिफेन टेक्निकल का उत्पादन किया और भारत में 97% शुद्धता के साथ पाइराज़ोसल्फ्यूरॉन एथिल टेक्निकल के अग्रणी स्थानीय उत्पादकों में से एक बन गई। इंडोगल्फ का वितरण नेटवर्क भारत भर में 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला हुआ है, जिसे दुनिया भर के 34 देशों में 169 व्यापारिक साझेदारों, 5,772 वितरकों और 129 भागीदारों का समर्थन प्राप्त है।

क्या चल रहा है ताजा जीएमपी? 

इन्वेस्टग्रेन के अनुसार, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹11 है। 111 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹122 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 9.91% है। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयर 3 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement