Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO News: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

IPO News: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

निवेशक न्यूनतम 3,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। कंपनी आईपीओ से हासिल राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कर्ज की अदायगी, कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 04, 2025 15:57 IST, Updated : Jun 04, 2025 16:12 IST
आईपीओ पूरी तरह से 66. 63 लाख शेयरों का नया इश्यू है।
Photo:INDIA TV आईपीओ पूरी तरह से 66. 63 लाख शेयरों का नया इश्यू है।

बाथरूम एक्सेसरीज मैनुफैक्चरर गंगा बाथफिटिंग्स लिमिटेड का आईपीओ बुधवार को यानी 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। निवेशक इस आईपीओ में 6 जून तक बोली (सब्सक्रिप्शन खरीदना) लगा सकेंगे। गंगा बाथ फिटिंग्स का 33 करोड़ रुपये का आईपीओ की कीमत 46-49 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे और निवेशक न्यूनतम 3,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ पूरी तरह से 66. 63 लाख शेयरों का नया इश्यू है। 

कंपनी राशि का कहां करेगी उपयोग

खबर के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से हासिल राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कर्ज की अदायगी, कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करने वाली है। गंगा बाथ फिटिंग्स के एमडी जिमी तुषारकुमार तिलवा ने कहा कि यह आईपीओ भविष्य के लिए हमारे विजन को बढ़ावा देगा, जिससे हम आधुनिक मशीनरी में निवेश कर सकेंगे, अपने मैनुफैक्चरिंग पैमाने में सुधार कर सकेंगे और अपनी वित्तीय नींव को मजबूत कर सकेंगे। हम इसे अधिक इनोवेशन और बाजार में गहरी पैठ के लिए एक कदम के रूप में देखते हैं।

कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन 

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 31.89 करोड़ रुपये का राजस्व और 2.48 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया। पिछले साल दिसंबर तक, बाथरूम एक्सेसरीज ने 32.29 करोड़ रुपये का राजस्व और 4.53 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया था। आपको बता दें, जावा कैपिटल सर्विसेज एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर तुषारकुमार विट्ठलदास टिल्वा, जिमी तुषारकुमार टिल्वा और साजन तुषारभाई टिलवा हैं। 

क्या बनाती है कंपनी

गंगा बाथ फिटिंग्स बाथरूम एक्सेसरीज का निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रोम-प्लेटेड नल और उनके कम्पोनेंट, शावर, सेनेटरी वेयर, एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन (ABS) नल, ABS शावर, ABS हेल्थ नल और दूसरे संबंधित सहायक उपकरण शामिल हैं। कंपनी पॉलीटेट्रा मेथिलीन टेरेफ्थेलेट (PTMT) नल, स्टेनलेस स्टील (SS) शावर, दरवाज़े के हैंडल, बाथरूम वैनिटी, सिंक, शावर ड्रेन और SS चैनल ड्रेनर भी बनाती है। कंपनी 30 डिस्ट्रीब्यूटर और करीब 2500 डीलरों और खुदरा विक्रेताओं के वितरण नेटवर्क के जरिये परिचालन करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement