25 साल की उम्र वो मोड़ होती है, जब कमाई की शुरुआत तो हो जाती है, लेकिन भविष्य की प्लानिंग अक्सर टल जाती है। इसी उम्र में अगर आप हर महीने थोड़ी-सी समझदारी दिखा दें, तो 40 की उम्र तक पैसों की टेंशन आपकी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर हो सकती है। अगर आप 25 साल के हैं और 40 की उम्र तक करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह सपना बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है। आज हम आपको SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए आसान भाषा में समझाएंगे कि कितनी रकम से शुरुआत करनी होगी और कैसे 15 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
SIP क्यों है सबसे बेहतर तरीका?
SIP में हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश की जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कंपाउंडिंग का जादू काम करता है। जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा। 25 साल की उम्र निवेश शुरू करने के लिए सबसे सही मानी जाती है।
25 साल में SIP शुरू करने का गणित
मान लीजिए, कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में हर महीने 22,000 रुपये की SIP शुरू करता है। अगर उसे औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है और वह इसे लगातार 15 साल तक जारी रखता है, तो आंकड़े कुछ इस तरह होंगे-
- कुल निवेश राशि: 39,60,000 रुपये
- अनुमानित रिटर्न: 65,10,491 रुपये
- कुल फंड वैल्यू: 1,04,70,491 रुपये
यानि सिर्फ 39.6 लाख रुपये निवेश करके आप 40 की उम्र तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं।
यहां समझिए कंपाउंडिंग की ताकत
इस पूरे निवेश में सबसे अहम भूमिका रिटर्न की नहीं, बल्कि समय की होती है। शुरुआती सालों में फंड धीरे बढ़ता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है, रिटर्न पर भी रिटर्न मिलने लगता है। यही वजह है कि 10वें साल के बाद फंड तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देता है।
क्या हर किसी के लिए 22,000 रुपये SIP जरूरी है?
जरूरी नहीं। अगर आप इससे कम की SIP शुरू करते हैं, तो या तो समय बढ़ाना होगा या फिर SIP की रकम धीरे-धीरे बढ़ानी होगी। कई इन्वेस्टर्स हर साल 10% की SIP स्टेप-अप अपनाकर भी इसी लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।
निवेश से पहले ध्यान रखने वाली बातें
- SIP हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए करें
- बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराकर SIP बंद न करें
- जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें
Disclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।






































