Jio ने TRAI के इस कंसल्टेशन पेपर में की संशोधन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
बिज़नेस | 07 Oct 2024, 7:29 PMस्पेक्ट्रम मूल्य और आवंटन पद्धति पर होने वाला फैसला पूरे भारत में इलॉन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक, भारती ग्रुप-समर्थित वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियों से सैटेलाइट-बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विसेज के रास्ते खोलेगा।