A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पूर्व प्रधानमंत्री के प्यार में है ये खूबसूरत सिंगर, हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में अटैंड किया ईवेंट

पूर्व प्रधानमंत्री के प्यार में है ये खूबसूरत सिंगर, हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में अटैंड किया ईवेंट

कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो इन दिनों हॉलीवुड की खूबसूरत सिंगर कैटी पेरी को डेट कर रहे हैं। दोनों हाल ही में एक पब्लिक ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

katy perry and justin Trudeau- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE-X@TODAYKATYP जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों हॉलीवुड की खूबसूरत सिंगर कैटी पेरी के प्यार में हैं। हाल ही में एक पब्लिक ईवेंट में ट्रूडो ने अपनी गर्लफ्रेंड कैटी के साथ हिस्सा लिया और दोनों हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में चलते नजर आए। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं और दोनों की इस जोड़ी को देख लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीते रोज मंगलवार को स्विट्जरलैंड के डावोस शहर में आयोजि वर्ल्ड इकोनॉमि फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे जस्टिन ट्रूडो के साथ कैटी भी दिखीं और पूरे ईवेंट में लाइमलाइट लूटती रहीं। दोनों ने अपने रिश्ते को बीते साल के अक्टूबर महीने में कन्फर्म किया था। 

पहली बार पब्लिक ईवेंट में साथ पहुंचा कपल

कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो और हॉलीवुड की रॉकस्टार सिंगर कैटी पेरी ने बीते साल अक्टूबर के महीने में अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इसके बाद से दोनों अक्सर ही सुर्खियां बटोरते रहते हैं। लेकिन बीते रोज पहली बार दोनों एक साथ पब्लिक ईवेंट में नजर आए हैं। यहां वर्ल्ड इकोनॉमि फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे जस्टिन ट्रूडो ने सॉफ्ट पावर पर अपने लिचार साझा किए हैं। 

बिना शादी के मां बनी थी कैटी

बता दें कि कैटी पैरी हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर हैं और जस्टिन ट्रूडो के साथ रिश्ते से पहले उन्होंने हॉलीवुड एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम को डेट किया है। कैटी और ऑरलैंडो की मुलाकात साल 2016 में हुई और दोनों जल्द ही रिलेशनशिप में आ गए। करीब 3 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2019 में सगाई कर ली और शादी से पहले ही 2020 में एक बेटी के पेरेंट्स भी बन गए। हालांकि दोनों ने शादी नहीं की और बीते साल 2025 में कैटी ने अपने बॉयफ्रेंड ऑरलैंडो से अलग होने की घोषणा कर दी। कैटी बिना शादी की मां बनीं और उनकी एक बेटी भी है जिसके पिता ऑरलैंडो ब्लूम हैं। अब ऑरलैंडो से अलग होने के बाद कैटी ने जस्टिन ट्रूडो को डेट करना शुरू किया है। 

जस्टिन ट्रूडो ने लिया था तलाक

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने 2 साल पहले 2023 में अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी। ट्रूडो की पत्नी रहीं सोफिया से उनका रिश्ता 18 साल चला और अंत में उन्होंने तलाक ले लिया। अब तलाक के बाद ट्रूडो और कैटी की दोस्ती हुई और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों को इससे पहले कई बार छुट्टियां मनाते और डिनर करते देखा जा चुका है। 

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना की 'हंगामा' वाली हीरोइन याद है, खूब चला था नैन मटक्का, अब इंडस्ट्री छोड़ कर रहीं ऐसा काम, जहां नहीं जाएगी आपकी सोच

Border 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही बजा जीत का बिगुल, बॉक्स ऑफिस की जंग में निकली आगे, बमफाड़ ओपनिंग करेगी सनी देओल की फिल्म

Latest Bollywood News