A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे करके पछताई थीं जूही चावला, माधुरी-मीनाक्षी ने कर दी थी रिजेक्ट

ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे करके पछताई थीं जूही चावला, माधुरी-मीनाक्षी ने कर दी थी रिजेक्ट

1989 में रिलीज हुई एक फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी, इस फिल्म में जूही चावला ने भी काम किया था, जो पहले माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी। इस फिल्म फिल्म को करके जूही चावला को भारी पछतावा हुआ था।

Juhi Chawla- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@IAMJUHICHAWLA ब्लॉकबस्टर फिल्म करके क्यों पछताईं जूही चावला?

जूही चावला अब बड़े पर्दे पर कम ही नजर आती हैं, लेकिन 90 के दशक में उनकी चुलबुली हंसी का अलग ही आलम था। अपनी मासूम मुस्कान और शानदार अभिनय से वह लाखों लोगों की फेवरेट बन चुकी थीं और आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। उन्होंने अपने करियर में 'इश्क' से लेकर 'येस बॉस', 'डुप्लीकेट', 'अर्जुन पंडित' और 'डर' जैसी फिल्मों में काम किया और खूब वाहवाही लूटी। जूही चावला ने अपने करियर में एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया था, लेकिन इस फिल्म को करके वह बहुत पछताई थीं। खास बात तो ये है कि ये फिल्म पहले माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी अभिनेत्रियों को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था।

इस फिल्म को करके बहुत पछताई थीं जूही

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह 1989 में रिलीज हुई 'चांदनी' है। चांदनी में श्रीदेवी लीड रोल में थीं और उनके साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और छप्परफाड़ कमाई की। इस फिल्म के गानों से लेकर कलाकारों के अभिनय तक को खूब पसंद किया गया। चांदनी श्रीदेवी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में जूही चावला ने भी काम किया था, उन्होंने फिल्म में देविका की छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिसे करने पर जूही चावला को काफी पछतावा हुआ था।

माधुरी-मीनाक्षी ठुकरा चुकी थीं फिल्म

चांदनी में देविका का किरदार पहले मीनाक्षी शेषाद्रि और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था, लेकिन उन दिनों दोनों ही अभिनेत्रियां बड़ा नाम थीं और श्रीदेवी की फिल्म में कोई साइड रोल नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में दोनों ही अभिनेत्रियों ने देविका का रोल ठुकरा दिया। इसके बाद जूही चावला को ये रोल ऑफर हुआ। उन दिनों जूही इंडस्ट्री में नई थीं और उन्होंने इस किरदार के लिए हमाी भर दी। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो वह अपने रोल को देखकर काफी निराश हो गईं। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, जूही को लगा कि उनके सीन  में काट-छाट की गई है और उनके सीन सिर्फ बेडरूम सीन तक ही सीमित कर दिए गए हैं। इसीलिए उन्होंने बाद में इस फिल्म को करने पर पछतावा जाहिर किया था।

हिट सॉन्ग का हिस्सा थीं जूही चावला

'चांदनी' में यूं तो जूही चावला का रोल काफी छोटा था, लेकिन इसमें वह एक सुपरहिट सॉन्ग 'लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है' का हिस्सा थीं, जिसमें वह सफेद ड्रेस पहनकर बारिश में डांस करती नजर आई थीं। जूही भले ही इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में छोटे से रोल में थीं, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं। खास बात तो ये है कि वह अपने छोटे से रोल से यश चोपड़ा को भी प्रभावित करने में सफल रहीं, जिसके बाद उन्होंने जूही को अपनी फिल्म 'डर' में किरण के लीड रोल में कास्ट किया और ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी और हिट फिल्मों में शुमार रही। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और शाहरुख खान जैसे स्टार लीड रोल में थीं।

ये भी पढ़ेंः सिंगर की मौत में उलझी 2 देशों की पुलिस, अब सिंगापुर से जानकारी की मांग, मुख्यमंत्री ने खुद बताई पूरी बात
1 साल पहले हुआ तलाक, अब ईशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को किया बर्थडे विश, लिखा खास पोस्ट

Latest Bollywood News