70-80 के दशक के दो टॉप स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 2024 में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। ईशा देओल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2024 में अचानक दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया, जिसके बाद से ही ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैँ। ईशा और भरत तख्तानी के तलाक को एक साल हो चुके हैं और अब दोनों के बीच की कड़वाहट कम होती नजर आ रही है। ईशा ने अपने एक्स हसबैंड को उनके जन्मदिन पर विश भी किया है।
ईशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को विश किया बर्थडे
ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भरत तख्तानी को बर्थडे विश किया है। उन्होंने भरत की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'मेरे बच्चों के पिता को जन्मदिन की बधाई, हमेशा खुश और स्वस्थ रहो।' ईशा के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच भी हलचल पैदा कर दी है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ईशा ने भरत को लेकर ऐसा गेस्चर दिखाया हो, इससे पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में भी साथ डिनर करते देखा गया था।

तलाक के बाद साथ मिलकर कर रहे बेटियों की परवरिश
ईशा देओल और भरत तख्तानी भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन अब भी अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं। ईशा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी इस पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था- 'जरूरी नहीं कि दोनों के बीच रिश्ता हर समय एक जैसा हो, लेकिन दो बच्चों के बाद हमें मैच्योरिटी के साथ आगे बढ़ना होता है।' ईशा की इस बात से एक बात जाहिर है कि वह अपनी बेटियों की खातिर एक्स हसबैंड भरत तख्तानी से टच में हैं।
11 साल बाद टूटा था रिश्ता
बता दें, ईशा देओल और भरत तख्तानी 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2011 में दोनों का रिश्ता टूट गया। भरत से शादी के बाद ईशा एक्टिंग से दूर हो चुकी थीं और उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने परिवार पर रखा था, लेकिन एक समय के बाद उनका और भरत का रिश्ता पटरी से उतर गया। ईशा अब अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ भरत आगे बढ़ चुके हैं और अपने नए रिश्ते का भी ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने मेघना लखानी के साथ फोटो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया था।
ये भी पढ़ेंः राज कपूर की भांजी, जिसकी कंजी आंखों का चला जादू, खोया ऋषि कपूर संग डेब्यू का मौका, 3 शादी के बाद भी रह गई तन्हा