Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 1 साल पहले हुआ तलाक, अब ईशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को किया बर्थडे विश, लिखा खास पोस्ट

1 साल पहले हुआ तलाक, अब ईशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को किया बर्थडे विश, लिखा खास पोस्ट

ईशा देओल पिछले साल ही यानी 2024 में ही अपने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से तलाक लेकर अलग हो गई थीं। लेकिन, तलाक के बाद अब दोनों के बीच की कड़वाहट कम होती नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड को बर्थडे भी विश किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 12, 2025 10:32 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 10:32 pm IST
esha deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IMESHADEOL भरत तख्तानी के बर्थडे पर ईशा ने शेयर किया पोस्ट

70-80 के दशक के दो टॉप स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 2024 में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। ईशा देओल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन 2024 में अचानक दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया, जिसके बाद से ही ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैँ। ईशा और भरत तख्तानी के तलाक को एक साल हो चुके हैं और अब दोनों के बीच की कड़वाहट कम होती नजर आ रही है। ईशा ने अपने एक्स हसबैंड को उनके जन्मदिन पर विश भी किया है।

ईशा देओल ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी को विश किया बर्थडे

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने भरत तख्तानी को बर्थडे विश किया है। उन्होंने भरत की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'मेरे बच्चों के पिता को जन्मदिन की बधाई, हमेशा खुश और स्वस्थ रहो।' ईशा के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच भी हलचल पैदा कर दी है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ईशा ने भरत को लेकर ऐसा गेस्चर दिखाया हो, इससे पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में भी साथ डिनर करते देखा गया था।

esha deol

Image Source : INSTAGRAM/@IMESHADEOL
भरत तख्तानी

तलाक के बाद साथ मिलकर कर रहे बेटियों की परवरिश

ईशा देओल और भरत तख्तानी भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन अब भी अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं। ईशा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी इस पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था- 'जरूरी नहीं कि दोनों के बीच रिश्ता हर समय एक जैसा हो, लेकिन दो बच्चों के बाद हमें मैच्योरिटी के साथ आगे बढ़ना होता है।' ईशा की इस बात से एक बात जाहिर है कि वह अपनी बेटियों की खातिर एक्स हसबैंड भरत तख्तानी से टच में हैं।

11 साल बाद टूटा था रिश्ता

बता दें, ईशा देओल और भरत तख्तानी 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2011 में दोनों का रिश्ता टूट गया। भरत से शादी के बाद ईशा एक्टिंग से दूर हो चुकी थीं और उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने परिवार पर रखा था, लेकिन एक समय के बाद उनका और भरत का रिश्ता पटरी से उतर गया। ईशा अब अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ भरत आगे बढ़ चुके हैं और अपने नए रिश्ते का भी ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने मेघना लखानी के साथ फोटो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया था।

ये भी पढ़ेंः राज कपूर की भांजी, जिसकी कंजी आंखों का चला जादू, खोया ऋषि कपूर संग डेब्यू का मौका, 3 शादी के बाद भी रह गई तन्हा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement