A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जुत्ती में लिखवाए पति और अपने नाम के इनीशियल, चौंके यूजर, बोले- 'ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन?'

एक्ट्रेस ने जुत्ती में लिखवाए पति और अपने नाम के इनीशियल, चौंके यूजर, बोले- 'ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन?'

10 अक्टूबर को पूरे देश की सुहागन महिलाओं की तरह बॉलीवुड हसिनाओं ने भी करवाचौथ का त्योहार मनाया और उत्सव की सभी रस्मों में भी भाग लिया। इस बीच परिणीति चोपड़ा के करवाचौथ सेलिब्रेशन की भी चर्चा है।

parineeti chopra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@PARINEETICHOPRA प्रेग्नेंट परिणीति ने सेलिब्रेट किया करवाचौथ

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इस बीच परिणीति चोपड़ा ने भी देश की अन्य सुहागन महिलाओं और मैरिड बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह करवाचौथ का त्योहार मनाया। प्रेग्नेंट परिणीति ने अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह गुलाबी रंग के सूट में छलनी की हेल्प से अपने पति राघव चड्ढा को निहारती नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है। लेकिन, इन फोटोज में एक चीज है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और ये चीज थी परिणीति की जुत्ती।

जुत्ती पर लिखाया पति राघव और अपने नाम का इनीशियल

करवाचौथ की पूजा के लिए परिणीति गुलाबी रंग के सूट में सजी थीं और पीला दुपट्टा कैरी किया था। वहीं राघव चड्ढा ने नीले रंग की शर्ट, नेवी ब्लू पैंट और नेहरू जैकेट पहनी थी। एक तस्वीर में परिणीति, राघव को अपनी मेहंदी दिखाती नजर आईं तो वहीं दूसरी में वह छलनी से पति को निहारती दिखीं। वहीं तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी खास गुलाबी रंग की जुत्ती की झलक साझा की, जिसमें उनके और राघव के नाम के इनीशियल और दोनों की वेडिंग डेट लिखी थी। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरा चांद, मेरा प्यार। हैप्पी करवाचौथ राघव चड्ढा।'

जुत्ती देख चौंके सोशल मीडिया यूजर

परिणीति की जुत्ती देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस पर मिला-जुला रिएक्शन देते दिखे। जहां कुछ को परिणीति का जुत्तियों पर नाम के इनीशियल लिखाना पसंद आया तो कई का कहना था कि यूं जूते पर नाम लिखाना, उनकी समझ के परे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - 'ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन है?' एक अन्य ने लिखा- 'खूबसूरत तस्वीरें, लेकिन आपने अपने प्यार को जूतों पर क्यों लिखवाया?' एक अन्य ने लिखा- 'बस जुत्ती पर लिखना रह गया था।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जुत्ती पर नाम?' हालांकि, वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो फोटोज पर कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।

Image Source : instagram/@parineetichopraपरिणीति चोपड़ा के पोस्ट पर यूजर के कमेंट

तस्वीरें में छुपाया बेबी बंप

बता दें, ये परिणीति चोपड़ा का तीसरा करवाचौथ है। परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में शादी की थी। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं अगस्त में ही परिणीति और राघव ने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी न्यूज की। कपल ने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की, जिसमें एक केक पर छोटे बच्चे के पैरों के निशान के साथ लिखा था- 1+1=3। परिणीति ने अब जो अपनी करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्होंने बहुत ही चालाकी से अपना बेबी बंप छुपा लिया है।

ये भी पढ़ेंः 32 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग घर बसाना चाहती थी ये हीरोइन, सालों छुपाए रखी दिल की बात, बोली- आपने मुझे...

Latest Bollywood News