अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो कलाकार हैं जिन्हें इस इंडस्ट्री में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और इन सालों में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं। अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। आज बिग बी अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक एक्ट्रेस का पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि वह कभी उनसे शादी करना चाहती थी। जी हां, एक्ट्रेस ने बिग बी को बर्थडे विश करते हुए अपने दिल की बात जाहिर की है।
83 साल के हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें कई सेलेब्स ने बधाई दी। 'खुदा गवाह' में बिग बी के साथ काम कर चुकीं शिल्पा शिरोडकर ने भी अमिताभ बच्चन को बधाई देने के लिए एक पोस्ट शेयर किया। बिग बी के बर्थडे पर पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने इस बात का खुलासा किया कि एक समय पर वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'खुदा गवाह' की दो स्टिल्स शेयर कीं। इस फिल्म में शिल्पा और अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी ने भी काम किया था और वह बिग बी के साथ लीड रोल में थीं। पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- 'उस शख्स के लिए, जिससे मैं उनकी एक फैन होने के दौरान मन ही मन में शादी करना चाहती थी। उन्होंने मुझे एक को-एक्टर होने के नाते बहुत कुछ सिखाया। अमित जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आप आने वाले कई सालों तक हमारी स्क्रीन पर बस यूं ही चमकते रहें।'
खुदा गवाह में शिल्पा ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था
बता दें, शिल्पा शिरोडकर ने अमिताभ बच्चन के साथ 'खुदा गवाह' में काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी लीड रोल में थीं। इस फिल्म में बिग बी डबल रोल में थे और उनके अलावा नागार्जुन, डैनी डेन्जोंग्पा और किरण भी अहम रोल में थे। शिल्पा ने 1991 में 'हम' से डेब्यू किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, अनुपम खेर और कादर खान जैसे कलाकार थे। अब शिल्पा आने वाले समय में सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'जटाधारा' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन के घर जलसा के आगे लगा लोगों का जलसा, मेगा स्टार ने फैन्स का किया अभिवादन, जन्मदिन पर लगी भीड़