Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन के घर जलसा के आगे लगा लोगों का जलसा, मेगा स्टार ने फैन्स का किया अभिवादन, जन्मदिन पर लगी भीड़

अमिताभ बच्चन के घर जलसा के आगे लगा लोगों का जलसा, मेगा स्टार ने फैन्स का किया अभिवादन, जन्मदिन पर लगी भीड़

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके बंगले जलसा के आगे फैन्स का तांता लगा रहा। इस खास मौके पर बिग बी ने भी फैन्स का अभिवादन किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 11, 2025 07:30 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 07:30 pm IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE@ANI अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को अपने 83वें जन्मदिन के अवसर पर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए सामने आए। अभिनेता के मुंबई स्थित आवास जलसा के बाहर सैकड़ों प्रशंसक और प्रशंसक तख्तियों और पोस्टरों के साथ इकट्ठा हुए और उनके इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाया। अपने प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा देते हुए, बिग बी बिना समय गंवाए भीड़ का अभिवादन करने और आभार व्यक्त करने के लिए आगे आए। चटख पीले रंग की स्वेटशर्ट और सफेद ट्राउजर पहने, अमिताभ बच्चन खुशी के मूड में दिखे और उन्होंने सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और उन्हें उपहार बाँटने से पहले हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया।

फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई

सुबह से ही उनके प्रशंसकों और उद्योग जगत के सहयोगियों की ओर से बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। जहां प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए ढेरों शुभकामनाएं पोस्ट कीं और उनकी पुरानी फिल्मों को याद किया, वहीं मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। फरहान अख्तर, कृति सेनन, प्रभास, काजोल, शत्रुघ्न सिन्हा, श्रीजीत मुखर्जी जैसे सितारों और अन्य ने अपने-अपने हैंडल से हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं। अभिनेता की पोती, नव्या नंदा ने अपने नाना के लिए एक पोस्ट डाला। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 'दीवार', 'शोले', 'कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'डॉन', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कुली', 'सिलसिला', 'याराना', 'कालिया', 'सत्ते पे सत्ता', 'शक्ति', 'आखिरी रास्ता', 'शहंशाह' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। 

16 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं अमिताभ बच्चन

बिग बी ने गुजराती कॉमेडी ड्रामा जैसी फिल्मों से क्षेत्रीय सिनेमा में भी अपना प्रभाव डाला। 'फक्त पुरुषो माते', तेलुगु महाकाव्य विज्ञान-कथा 'कल्कि 2898 ई.' और तमिल एक्शन ड्रामा 'वेट्टायन', जिसमें रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सोलह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बाहर हर साल उनके जन्मदिन पर फैन्स का तांता लगता है। इस बार भी फैन्स सुबह से ही बिग बी की एक झलक पाने के लिए पहुंच गए थे। आखिरकार उन्हें अमिताभ बच्चन ने भी हाथ हिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement