A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड The Kerala Story 2 Goes Beyond! Teaser: 7.5 IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, जिसे देख हिला था पूरा देश, अब आ रही पहले से भी ज्यादा झकझोर देने वाली कहानी, देखें पहली झलक

The Kerala Story 2 Goes Beyond! Teaser: 7.5 IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, जिसे देख हिला था पूरा देश, अब आ रही पहले से भी ज्यादा झकझोर देने वाली कहानी, देखें पहली झलक

The Kerala Story 2 Teaser: 'द केरल स्टोरी' ने लोगों को हिला दिया था, इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद की गई कि ये बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 की सबसे सफल फिल्म बन गई। अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसकी कहानी में और भी ज्यादा गहराई है, देखें टीजर।

The Kerala Story 2 Teaser- India TV Hindi Image Source : STILL FROM TEASER द केरल स्टोरी 2

साल 2023 में एक ऐसी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिसने देश भर में एक आंदोलन छेड़ दिया, जहां एक ओर बॉलीवुड में फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, वहीं इस फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की और ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म की कमाई इतनी रही कि ये उस साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में गिनी गई। फिल्म की काफी आलोचना भी हुई, किसी ने इसे एक विशेष धर्म विरोधी बताया तो किसी से ने कहा कि ये एजेंडा ड्रिवेन फिल्म है, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई और इसे सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फिल्म को IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है। अब फिल्म के मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'द केरल स्टोरी' है। अब इसका दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है, जिसका नाम 'द केरल स्टोरी गोज बियॉन्ड' है। आज इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

कौन हैं फिल्म के मेकर

'द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस से आने वाली फिल्म है, जिनकी फिल्मोग्राफी में 'आंखें', 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज किंग', 'फोर्स', 'कमांडो: ए वन मैन आर्मी', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी कई प्रभावशाली फिल्में शामिल हैं। वह उन फिल्ममेकर्स में से हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर गहरा असर डाला है। 'द केरला स्टोरी' के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह एक बेखौफ फिल्ममेकर हैं और यह अंदाज उनके पूरे काम में लगातार देखने को मिलता रहा है।

यहां देखें टीजर

फिल्म की कास्ट और इसका प्लॉट

डर, गुस्से और सच्चाई से भरे हर फ्रेम के साथ 'द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' का टीजर पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर संकेत देता है। नेशनल अवॉर्ड विजेता कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी सामने लाती है, जिनका किरदार उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण के एक सोचे-समझे एजेंडे का खुलासा होता है। जो भरोसे, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू होता है, वह जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की डरावनी कहानी बन जाता है।

टीजर में जाहिर की गई फीलिंग

टीजर साफ दिखाता है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है, पहचान छीनी जाती है और आस्था को जंग का मैदान बना दिया जाता है। माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण और बेचैन करने वाला है, जहां हर विजुअल डर और दबे हुए गुस्से से भरा हुआ नजर आता है। टीजर इस बात पर फोकस करता है कि लड़कियां अब सिर्फ अंजाम नहीं झेलेंगी, बल्कि उसका जवाब भी देंगी। 'द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' अब केवल दर्द और पीड़ा की कहानी नहीं रह जाती। इस बार ये लड़कियां हालात की खामोश शिकार बनकर नहीं रहतीं। धोखे के नतीजों को चुपचाप सहने के बजाय ये महिलाएं खड़ी होती हैं, आवाज़ उठाती हैं और पूरी ताकत से पलटकर जवाब देती हैं।

कब रिलीज होगी ये फिल्म

टीजर के साथ गूंजता यह नारा फिल्म की आत्मा और जज्बे को साफ बयां करता है, 'अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!' द केरला स्टोरी के जबरदस्त असर के बाद जिसने अपनी बेबाक कहानी से देशभर के दर्शकों को झकझोर दिया था, इसका सीक्वल और भी आगे जाने का वादा करता है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Exclusive: रानी मुखर्जी की शादी में 18 भी नहीं, सिर्फ 12 लोग ही क्यों आए? एक्ट्रेस ने अब जाकर खोला सीक्रेट

'डिजास्टर होगी हेरा फेरी 3', अक्षय कुमार संग विवाद के बाद ये क्या बोल गए परेश रावल

Latest Bollywood News