तैरते-तैरते बेसुध हो गए जुबिन गर्ग, फूलने लगी सांस, वीडियो देख बोले लोग- लगता है ये आखिरी पल थे
फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने लोगों को हिला के रख दिया। उनके अंतिम संस्कार के एक दिन बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जुबिन गर्ग स्विमिंग करते हुए बेसुध होते नजर आ रहे हैं।

लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के निधन से देश भर में शोक है, खासकर असम में। बीते दिन यानी मंगलवार को एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया है। राजकीय सम्मान के साथ उनकी आखिरी विदाई हुई जिसमें मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। परिवार और चाहने वालों ने अपने चहेते सिंगर को आखिरी सलाम पेश किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सिंगापुर में अपने दोस्तों के साथ तैरने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में ज़ुबिन थके हुए और सांस लेने में मुश्किल महसूस करते हुए पानी में तैरने का संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले वायरल हुए एक वीडियो में ज़ुबीन को लाइफ जैकेट पहने क्रूज़ पार्टी के दौरान समुद्र में मस्ती करते देखा गया था। लेकिन इस नए वीडियो में वे बिना लाइफ जैकेट के पानी में तैरने की कोशिश कर रहे हैं और अंत में थकावट के कारण एक नाव की ओर बढ़ते हुए मदद लेते नजर आ रहे हैं। एक समय ऐसा भी आता है जब उनके लिए तैरना मुश्किल हो जाता है और वो पास पड़ी नाव का सहारा लेकर उलटे हो जाते हैं और हांफने लगते हैं। ऐसे में पास तैर रहे उनके दोस्त करीब आते हैं और उन्हें संभालते दिखते हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का वीडियो पर रिएक्शन
हालांकि, ये वीडियो कब, कहां और किस वक्त लिया गया है, इसकी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इंडिया टीवी इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असम के लोग ज़ुबिन के निधन पर गहरा दुख जता रहे हैं और कई लोगों का मनना है कि ये उनका आखिरी वीडियो हो सकता है। कई लोगों का कहना है कि इस वीडियो में उनके आखिरी पल कैद हैं। अलग-अलग तरह के रिएक्शन वीडियो पर सामने आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'जुबिन को बचाया जा सकता था, लेकिन लोगों को गंभीरता समझ नहीं आई।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'लगता है ये उनके आखिरी पल थे जो कैमरे में कैद हो गए।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'काश जुबिन के साथ ऐसा न होता।'
कब हुआ अंतिम संस्कार
पहले आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ज़ुबीन ने पहली बार लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगाई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे असुविधाजनक महसूस करके उतार दिया और बिना जैकेट के फिर से तैरने लगे। इसी दौरान उन्हें गंभीर समस्या हुई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करने गए थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर रविवार को गुवाहाटी पहुंचा, जहां 23 सितंबर को बाहरी इलाके में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
क्यों सिंगापुर गए थे जुबिन
जुबिन सिंगापुर पूर्वोत्तर महोत्सव में हिस्सा लेने गए थे, जो क्षेत्रीय संस्कृति को विदेश में प्रस्तुत करने वाला एक वार्षिक आयोजन है। उनके निधन को लेकर असम में लापरवाही या साजिश के आरोप भी लग रहे हैं, लेकिन सिंगापुर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें: हाथ में मेडल लेकर स्ट्रगल कर रहे थे शाहरुख, फिर रानी ने की मदद, बादशाह ने भी संवारे बाल, दिखी टीना-राहुल की बॉन्ड
दादा साहब फालके अवॉर्ड जीतने के बाद ऐसा क्या कह गए मोहनलाल, बार-बार सुनी जा रही स्पीच