Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हाथ में मेडल लेकर स्ट्रगल कर रहे थे शाहरुख खान, फिर रानी ने की मदद, बादशाह ने भी संवारे बाल, दिखी टीना-राहुल की बॉन्ड

हाथ में मेडल लेकर स्ट्रगल कर रहे थे शाहरुख खान, फिर रानी ने की मदद, बादशाह ने भी संवारे बाल, दिखी टीना-राहुल की बॉन्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के आयोजन में अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पर हर किसी की निगाहें रहीं। दोनों की स्पेशल बॉन्ड और खास दोस्ती देखने को मिली। अब इनके खास पलों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 24, 2025 02:00 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 02:00 pm IST
Shah Rukh Khan, Rani Mukerji- India TV Hindi
Image Source : MANAV MANGLANI VIDEO GRAB शाहरुख खान और रानी।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा। कई फिल्मों में साथ काम करने वाले ये दोनों कलाकार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और इनके बीच अच्छी दोस्ती भी है। दोनों ने एक ही दिन अपना राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है। दोनों काफी उत्साहित दिखे और इसी दौरान दोनों के बीच खास पल भी देखने को मिले, जहां दोनों एक-दूजे को सपोर्ट करते नजर आए। दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे।

शाहरुख की रानी ने की मदद

सोशल मीडिया पर इस समारोह से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल छू लिया है। वीडियो में दिखाया गया कि जब शाहरुख, रानी और विक्रांत मैसी स्टेज से अवॉर्ड लेकर लौटते हैं और मेडल गले में पहनते हैं। इस दौरान रानी और विक्रांत इसे आराम से पहन लेते हैं, लेकिन शाहरुख खान को हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण थोड़ी परेशानी होती है। पहले उन्हें विक्रांत इसे सेट करके देते हैं और फिर भी हो रही दिक्कत के बाद रानी उनकी हेल्प करती हैं। रानी मुखर्जी ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने बिना देर किए शाहरुख का मेडल उनके हाथ से लिया, बड़ी सादगी से उसे उनके गले में पहनाया और कॉलर ठीक करते हुए उन्हें पूरी तरह तैयार किया।

यहां देखें वीडियो

रानी के शाहरुख ने संवारे बाल

इसके के अलावा एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आगे-आगे रानी मुखर्जी चलती नजर आती हैं। इसी दौरान शाहरुख खान पीछ-पीछे चलते हुए उनका पल्लू संभालते हैं और एक जगह दोनों खड़े हो जाते हैं, इस दौरान रानी अपने बालों के लेकर कुछ कहती हैं और तभी शाहरुख झट से उनके बाल अपने हाथों से संवारते हैं। आस पास खड़े लोग दोनों को देखते हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ करते हैं। कई लोगों को झट से 'कुछ कुछ होता है' के टीना और राहुल की याद आ जाती है।

फैंस हुए इमोशनल

यह छोटा सा जेस्चर फैंस को ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल-टीना की याद दिला गया। एक यूज़र ने लिखा, 'राहुल-टीना मोमेंट है ये तो।' दूसरे ने कहा, 'रानी कितनी प्यारी हैं यार, शाहरुख का मेडल भी पहनाया और फोन से चेक भी करवाया। ऐसी दोस्ती सिर्फ फिल्मों में नहीं, असल में भी होती है।' दोनों की गहरी दोस्ती फैंस के दिल में उतर गई है।

इन फिल्मों में दिखे साथ

बता दें, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने एक साथ 6 फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। इनमें 'अभी अलविदा न कहना', 'कुछ कुछ होता है', 'वीर जारा', 'पहेली', 'चलते चलते' जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। इनके बीच की केमिस्ट्री आज भी बॉलीवुड की सबसे चहेती मानी जाती है।

ये भी पढ़ें: दिमाग की दही कर देगी ये 2 घंटे की फिल्म, हंस-हंसकर जमीन पर लगेंगे लोटने, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड

दादा साहब फालके अवॉर्ड जीतने के बाद ऐसा क्या कह गए मोहनलाल, बार-बार सुनी जा रही स्पीच

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement