Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. दिमाग की दही कर देगी ये 2 घंटे की फिल्म, हंस-हंसकर जमीन पर लगेंगे लोटने, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड

दिमाग की दही कर देगी ये 2 घंटे की फिल्म, हंस-हंसकर जमीन पर लगेंगे लोटने, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड

अगर आपको हल्ही फुल्की कॉमेडी पसंद आती है और आप बिना किसी टेंशन के फिल्म देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए एक परफेक्ट फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी न सिर्फ आपको हंसाएगी, बल्कि आपका मन भी हल्का कर देगी। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला हैं, जानें इसे कहां देख सकते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 24, 2025 01:19 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 01:19 pm IST
Parking- India TV Hindi
Image Source : @THINKMUSICOFFICIAL/YOUTUBE पार्किंग फिल्म का सीन।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जहां सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर फिल्मों का बोलबाला रहता है, वहीं आज हम आपको एक ऐसी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रचलित भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता है। हम बात कर रहे हैं साल 2023 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'पार्किंग' की, जो करीब 2 घंटे की एक दमदार और मजेदार कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी आपको ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर कर देगी। सरल सी कहानी में न कोई मेगा स्टार है, न कोई ग्लैमरस हीरोइन, फिल्म की कहानी ही इसकी असल हीरो है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी दो पड़ोसियों के बीच की खींचतान को दिखाती है, जो शुरुआत में सामान्य रिश्ते में होते हैं लेकिन एक नई कार की एंट्री के बाद उनका रिश्ता पूरी तरह बदल जाता है। एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद एक नए घर में शिफ्ट होता है। उनके पड़ोस में एक सख्त और नियमों का पक्का व्यक्ति रहता है, जो अपने घर के सामने किसी को भी खड़े होने या कुछ रखने की इजाजत नहीं देता। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही दोनों परिवारों के पास नई कार आती है, पार्किंग स्पेस को लेकर विवाद शुरू हो जाता है। यही से फिल्म की कहानी एक मजेदार मोड़ लेती है और दर्शकों को हंसाते हुए सोचने पर मजबूर कर देती है।

parking

Image Source : PARKING POSTER
पार्किंग का पोस्टर।

कहां देखें ये फिल्म?

'पार्किंग' अब जिओ सिनेमा पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है, जहां आप इसे आराम से देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन रामकुमार बालाकृष्णन ने किया है। इसमें हरीश कल्याण, इंदुजा रविचंद्रन, एम.एस. भास्कर, और प्रथाना नाथन जैसे उम्दा कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

पुरस्कार और रेटिंग

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट तमिल फिल्म का पुरस्कार जीतकर इस फिल्म ने अपनी खास जगह बना ली है। IMDb पर इसे 7.8/10 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और क्वालिटी को दर्शाती है। अगर आप ओटीटी पर कोई मजेदार, हल्की-फुल्की और दिलचस्प फिल्म देखना चाहते हैं तो 'पार्किंग' आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। गारंटी है कि ये फिल्म न सिर्फ हंसाएगी, बल्कि एक सामान्य सी कहानी को रोचक अंदाज में पेश कर आपके दिल को भी छू जाएगी।

ये भी पढ़ें: कैटरीना और विक्की ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंसी पोस्ट देखते ही अक्षय कुमार ने रख दी ऐसी डिमांड, लोगों की छूटी हंसी

दादासाहब फालके अवॉर्ड जीतने के बाद ऐसा क्या कह गए मोहनलाल, बार-बार सुनी जा रही स्पीच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement