A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में कीकू शारदा के निकले आंसू, 'बदतमीजी' से दुखा दिल, फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में कीकू शारदा के निकले आंसू, 'बदतमीजी' से दुखा दिल, फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन

अशनीर ग्रोवर के शो में इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिली। पेंटहाउस का माहौल बिगड़ चुका है और एक कंटेस्टेंट की हरकत से कीकू शारदा इतने निराश हो गए कि वह रोने लगे।

kiku sharda- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MXPLAYER कीकू शारदा, आदित्य नारायण में हुई जुबानी जंग।

अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं, जो एक-दूसरे से पंगा लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब इस रियेलिटी शो के नए प्रोमो वीडियो में एक बार फिर दो कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर खींच-तान देखने को मिली। ये दो कंटेस्टेंट थे कीकू शारदा और आदित्य नारायण, जिनके बीच तीखी बहस हुई और इसका नतीजा ये निकला कि कीकू शारदा दुखी हो गए और रोने लगे। हाल ही में मेकर्स की ओर से शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया, जिसमें कीकू शारदा रोते नजर आए।

क्या है मामला?

शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि राइज एंड फॉल के सभी कंटेस्टेंट साथ में बैठे हैं। कीकू शारदा और आदित्य नारायण जोर-जोर से हंस रहे हैं और पास ही बैठीं धनश्री वर्मा को भी हंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो बिलकुल नहीं हंसतीं, लेकिन पास में मौजूद अरबाज पटेल की हंसी जरूर निकल पड़ती है। वह कीकू और आदित्य की हरकतों को देखकर हंस पड़ते हैं। लेकिन, अगले ही पल कीकू शारदा और आदित्य नारायण आपस में भिड़ते नजर आते हैं।

कीकू शारदा और आदित्य नारायण में बहस

धनश्री को हंसाने की कोशिश के बाद कीकू शारदा और आदित्य नारायण में किसी बात को लेकर बहस हो जाती है, जिस पर आदित्य कीकू से कहते हैं- 'जरा तमीज में रहो।' इसके बाद आदित्य नारायण गुस्से में नजर आते हैं और उनकी कीकू शारदा से तीखी बहस होने लगती है। इस जुबानी जंग में दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं। आदित्य कहते हैं- 'वो है कौन?' आदित्य की इस हरकत से कीकू दुखी हो जाते हैं और रोने लगते हैं।

राइज एंड फॉल के कटंस्टेंट

अशनीर ग्रोवर के शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें कई मशहूर चेहरे शामिल हुए हैं। राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा, कुब्रा सैत, नयनदीप रक्षित, अहाना कुमरा, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, अनाया बांगर, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी जैसे सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच में ही ये शो छोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः