भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के नए शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि शार्क टैंक फेम और बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर की टीआरपी सिर्फ उन्हीं के कारण आसमान छू रही थी। अब मेकर्स ने भी शो का नया प्रोमो शेयर कर कंफर्म कर दिया है कि अब पवन इस शो का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धनश्री से लेकर किकू शारदा तक, सभी एक्टर की विदाई पर भावुक हो गए। साथ ही उन्होंने शो को अलविदा कहने के पीछे की वजह भी बताई।
राइज एंड फॉल को पवन सिंह ने कहा अलविदा
पवन सिंह शो में धनश्री और नयनदीप रक्षित के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते नजर आए, जिसे दर्शकों को ने भी खूब पसंद किया था। इस शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे पवन सिंह ने महज 14 दिन बाद ही 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है। एग्जिट के समय उनका परिवार उन्हें सेट पर रिसीव करने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने भावुक कर देने वाली स्पीच से सभी की आंखें नम कर दी।
पवन सिंह की बाते सुन रो पड़ी धनश्री
एक्टर ने कहा, 'इस मंच पर बोलकर जा रहा हूं कि मैं बाहर जा रह हूं तो सिर्फ सेवा के लिए... लेकिन मैं सभी के साथ हूं और मैं ये भी बोलूंगा कि ये गेम सच्चे दिल से खेले। हंसते हुए खले और हंसाते रहिए। जय हो!' ये बात सुन सभी की आंखें नम हो गई। वहीं, जब एक्टर ने आगे कहा, 'अरे, मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं। जब भी आप इस भाई को दिल से याद करें तो मैं कोशिश करूंगा की आ जाऊं।' ये सुन धनश्री रो पड़ी।
पवन सिंह-धनश्री की केमिस्ट्री
बता दें कि रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' पवन सिंह के कारण हर तरफ सुर्खियों में बना हुआ था। पावर स्टार पवन सिंह की शो में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ बहुत ही प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। बता दें कि इसके पहले वो हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने को लेकर विवादों में थे।
ये भी पढ़ें-
ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल 'होमबाउंड', नीरज घायवान की फिल्म को मिली ऑफिशियल एंट्री
The Trial 2 Review: बोरिंग कहानी ने बिगाड़ा खेल, काजोल भी नहीं बचा पाई डूबती नैया