Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Rise And Fall को पवन सिंह ने नम आंखों से कहा अलविदा, बताई वजह, सुन रो पड़ी धनश्री

Rise And Fall को पवन सिंह ने नम आंखों से कहा अलविदा, बताई वजह, सुन रो पड़ी धनश्री

पवन सिंह इस हफ्ते 'राइज एंड फॉल' शो को अलविदा कहने वाले हैं। पिछले काफी समय से उनके शो छोड़ने की खबर आ रही थी। अब मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर कर पुष्टि कर दी है कि भोजपुरी सुपरस्टार इस शो को छोड़कर जा रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 19, 2025 08:04 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 08:04 pm IST
Pawan Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MXPLAYER धनश्री और पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के नए शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि शार्क टैंक फेम और बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर की टीआरपी सिर्फ उन्हीं के कारण आसमान छू रही थी। अब मेकर्स ने भी शो का नया प्रोमो शेयर कर कंफर्म कर दिया है कि अब पवन इस शो का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धनश्री से लेकर किकू शारदा तक, सभी एक्टर की विदाई पर भावुक हो गए। साथ ही उन्होंने शो को अलविदा कहने के पीछे की वजह भी बताई।

राइज एंड फॉल को पवन सिंह ने कहा अलविदा

पवन सिंह शो में धनश्री और नयनदीप रक्षित के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते नजर आए, जिसे दर्शकों को ने भी खूब पसंद किया था। इस शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे पवन सिंह ने महज 14 दिन बाद ही 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है। एग्जिट के समय उनका परिवार उन्हें सेट पर रिसीव करने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने भावुक कर देने वाली स्पीच से सभी की आंखें नम कर दी।

पवन सिंह की बाते सुन रो पड़ी धनश्री

एक्टर ने कहा, 'इस मंच पर बोलकर जा रहा हूं कि मैं बाहर जा रह हूं तो सिर्फ सेवा के लिए... लेकिन मैं सभी के साथ हूं और मैं ये भी बोलूंगा कि ये गेम सच्चे दिल से खेले। हंसते हुए खले और हंसाते रहिए। जय हो!' ये बात सुन सभी की आंखें नम हो गई। वहीं, जब एक्टर ने आगे कहा, 'अरे, मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं। जब भी आप इस भाई को दिल से याद करें तो मैं कोशिश करूंगा की आ जाऊं।' ये सुन धनश्री रो पड़ी।

पवन सिंह-धनश्री की केमिस्ट्री

बता दें कि रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' पवन सिंह के कारण हर तरफ सुर्खियों में बना हुआ था। पावर स्टार पवन सिंह की शो में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ बहुत ही प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। बता दें कि इसके पहले वो हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने को लेकर विवादों में थे।

ये भी पढ़ें-

ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल 'होमबाउंड', नीरज घायवान की फिल्म को मिली ऑफिशियल एंट्री

The Trial 2 Review: बोरिंग कहानी ने बिगाड़ा खेल, काजोल भी नहीं बचा पाई डूबती नैया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement