A
Hindi News मनोरंजन टीवी Laughter Chefs 3: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ही नहीं, शो में हुई इन पुराने और नए चेहरों की एंट्री

Laughter Chefs 3: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ही नहीं, शो में हुई इन पुराने और नए चेहरों की एंट्री

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 3.0 जनवरी 31 से शनिवार-रविवार रात 9:00 बजे कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है। नए सीजन से अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी और सुदेश लहरी जैसे पुराने चेहरे वापसी कर रहे हैं।

Laughter Chefs 3- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@TAHIRJASUS लाफ्टर शेफ्स में इन पुराने और नए किरदारों की हुई एंट्री

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के पिछले सीजन 3 को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है, जो अब अपने OG स्टार के साथ वापसी कर रहा है। जैसे ही टीम कांटा और टीम छुरी के बीच जबरदस्त मुकाबला खत्म होता है, आइकॉनिक #SAVAN स्क्वाड: सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा की वापसी से गेम पूरी तरह पलट जाता है, जिससे साफ पता चलता है कि अब आने वाले एपिसोड पहले से भी धमाकेदार होने वाले है। नई एनर्जी, दिल को छू लेने वाले पल और शानदार कॉमेडी सब कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। लाफ्टर शेफ्स के सेट से वायरल हो रहे एक क्लिप में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी की तिकड़ी बाइक पर एंट्री करते हुए दिख रही है।

लाफ्टर शेफ्स में तिकड़ी की हुई ग्रैंड एंट्री

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 नवंबर 2025 में प्रीमियर हुआ था, जिसमें एक नया आइडिया और कई नए कास्ट मेंबर शामिल थे। हालांकि, अब नया फॉर्मेट बनाया गया है, जिसमें पार्टिसिपेंट्स को दो टीमों टीम छुरी और टीम कांटा में बांटा गया था, जो खत्म हो गया है और कई पुराने कास्ट मेंबर एक नए वर्जन के लिए शो में वापस आते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी ग्रैंड एंट्री करते दिख रहे हैं। करण बाइक चला रहे थे, जबकि अर्जुन उनके पीछे बैठे थे। वहीं, तेजस्वी आगे बैठी थीं। उनकी एंट्री देखकर दूसरे पार्टिसिपेंट्स हैरान नजर आए।

लाफ्टर शेफ्स 3.0 में इन पुराने चेहरों की हुई एंट्री

जैसे ही टीम कांटा और टीम छुर्री के बीच जबरदस्त मुकाबला खत्म हुआ तो आइकॉनिक SAVAN स्क्वाड की वापसी हो गई। भारत सिंह के शो में सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा की वापसी से पूरा गेम बदल गया है। एक दूसरे वायरल वीडियो में देखने को मिलता है कि निया शो में धमाकेदार एंट्री करती है, जिसके बाद सुदेश लहरी अनोखे अंदाज में वापसी करते हैं। यह देख निया शर्मा के होश उड़ जाते हैं और वह मजाक में उन्हें अपना पार्टनर बनने से मना कर देती है।

लाफ्टर शेफ्स 3 को इन मेंबर्स ने कहा अलविदा

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में मेकर्स ने अचानक बीच सीजन में टीम कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया। यह तब हुआ जब गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना और ईशा सिंह ने शो छोड़ दिया। अफवाहों के मुताबिक, सभी पांचों कलाकारों ने शेड्यूलिंग की दिक्कतों और पहले से तय प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से शो छोड़ा। विवियन जल्द ही कलर्स टीवी पर एक और फिक्शनल शो में नजर आने वाले हैं, जबकि ईशा पहले से ही 'नागिन 7' में दिख रही हैं। गुरमीत और देबिना भी अपनी प्रोफेशनल कामों में बिजी हैं।

ये भी पढे़ं-

'इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', मोना सिंह का बयान वायरल, जानें क्यों कही ये बात?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की तुलसी बेटे के आगे होंगी बेबस, धमकी देगा गौतम, कोर्ट-कचहरी के चक्कर कटेगी परी