A
Hindi News मनोरंजन टीवी Adrija Roy Engagement: अनुपमा की 'राही' ने की सगाई, तमिल रीति-रिवाज से हुई रस्में, देखें तस्वीरें

Adrija Roy Engagement: अनुपमा की 'राही' ने की सगाई, तमिल रीति-रिवाज से हुई रस्में, देखें तस्वीरें

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' की राही यानी अद्रिजा रॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। अद्रिजा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

adrija roy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@ADRIJA_ROY_OFFICIAL अद्रिजा रॉय की हुई सगाई।

Adrija Roy Engaged: टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय पिछले कुछ महीनों से सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' को लेकर सुर्खियों में हैं। रुपाली गांगुली स्टारर इस हिट शो में अद्रिजा रॉय राही का किरदार निभा रही हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस झूम उठे। अद्रिजा रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। अद्रिजा के फैंस लंबे समय से इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार एक्ट्रेस ने दे ही दी, जिस पर रिएक्ट करते हुए यूजर अब उन्हें बधाई दे रहे हैं।

अद्रिजा रॉय ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की सगाई

अद्रिजा रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें खूबसूरत साउथ इंडियन लुक में देखा जा सकता है। खूबसूरत साड़ी, गजरे और टेंपल जूलरी में अद्रिजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटोज पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने अद्रिजा को बधाई दी। वहीं कुछ यूजर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि अब वह शादी की खुशखबरी कब देंगी।

अद्रिजा की इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें

अद्रिजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ कैप्शन में लिखा- 'उस प्यार से सगाई, जिसके लिए मैंने प्रार्थना की थी। एक सिंपल हेलो से पवित्र वादे तक, मेरे दिल को घर मिल गया। मुझे अपने प्यार से प्यार है।' फोटोज पर कमेंट करते हुए यूजर दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा - 'बहुत ही खूबसूरत जोड़ी।' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत-बहुत मुबारक, आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें।' एक और यूजर ने लिखा- 'आप दोनों को बधाई हो।'

कौन हैं विग्नेश अय्यर?

अद्रिजा रॉय के मंगेतर विग्नेश अय्यर की बात करें तो उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। पिछले दिनों अद्रिजा, विग्नेश के साथ वृंदावन के बांके बिहारी भी दर्शन के लिए गई थीं। अद्रिजा रॉय के करियर की बात करें तो वह पहले बंगाली टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। धीरे-धीरे उन्होंने हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और अब अनुपमा में राही का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः सारा अली खान और ओरी की दोस्ती टूटी, इंस्टाग्राम रील से शुरू हुआ बड़ा सोशल मीडिया विवाद, क्या पलक हैं क्लेश की वजह?
'भगवान मुझे हिम्मत दें', सोशल मीडिया से करण जौहर ने लिया ब्रेक, बोले- न कोई पोस्ट, न स्क्रोलिंग...