A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने मालती चाहर पर खोया अपना आपा, लगा दी क्लास, कहा 'इतनी गंदी गाली...'

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने मालती चाहर पर खोया अपना आपा, लगा दी क्लास, कहा 'इतनी गंदी गाली...'

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच गार्डन एरिया में तीखी बहस देखने को मिली। आखिर किस बात को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच में युद्ध हुआ।

bigg boss 19- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR मृदुल तिवारी ने मालती चाहर पर खोया अपना आपा

'बिग बॉस 19' के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर मालती चाहर के आने के बाद से तनाव और ड्रामा कई गुना बढ़ गया है। मालती का तान्या मित्तल से झगड़ा चल रहा था, लेकिन लगता है उन्हें बिग बॉस सीजन 19 के घर में एक नया निशाना मिल गया है। बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मालती और मृदुल तिवारी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। मृदुल, जो 6 हफ्ते से शांत नजर आ रहे थे। अब उन्होंने घर में मालती से पंगा ले लिया। एक बातचीत के दौरान मृदुल तिवारी गार्डन एरिया में मालती पर अपना आपा खो बैठे। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर उनके बीच झड़प क्यों हुई तो यहां जानें।

मृदुल तिवारी और मालती चाहर की हुई लड़ाई

प्रोमो की शुरुआत मृदुल के खुद को सही ठहराने से होती है। इसके बाद मालती अपना आपा खो देती हैं और अपनी सह-प्रतियोगी से कहती हैं, 'पागल है? जब बोलना चाहिए था तब नहीं बोला। अब बोल रहा है।' तभी मृदुल ने भी अपना आपा खो दिया और कहा, 'मैंने एक सेकंड सोचा मैं इसको इतना बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आएगी इसे।' बाद में जब मालती उनकी बातचीत के बीच में ही चली गईं तो मृदुल ने उनसे कहा, 'अरे, ओह! हट! एक मिनट में भूत बना दूंगा।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मालती ने कहा, 'तू है ही पागल।' इस पर मृदुल ने कहा,  'हां, मैं पागल हूं। तेरे जैसे 50 पागल एक मिनट में फेंक दूंगा।' प्रोमो के अंत में मालती मृदुल से जाने के लिए कहती हैं, लेकिन मृदुल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

मालती चाहर पर भारी पड़े मृदुल तिवारी

घर में एंट्री करने से पहले मालती ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिग बॉस 19 में शामिल होने का फैसला क्यों किया। उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस 19 के घर में किसी भी मौजूदा ग्रुप में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बिग बॉस का यही एक सीजन देखा है और मुझे यह बहुत पसंद आया। इसलिए जब मुझे वाइल्डकार्ड के रूप में शो में एंट्री करने का ऑफर मिला तो मैंने तुरंत हां कर दिया।'

कहां देखें बिग बॉस का ड्रामा

बिग बॉस 19 रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें-

इस्माइल दरबार ने गुपचुप रचाई थी दूसरी शादी, पत्नी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए किया था मजबूर? बताया क्या है सच

करवा चौथ से पहले अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू ने दिया सरप्राइज, परिवार का ऐसा था रिएक्शन, आर्यमन ने कहा-'रिश्वत...'