Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. करवा चौथ से पहले अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू ने दिया सरप्राइज, परिवार का ऐसा था रिएक्शन, आर्यमन ने कहा-'रिश्वत...'

करवा चौथ से पहले अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू ने दिया सरप्राइज, परिवार का ऐसा था रिएक्शन, आर्यमन ने कहा-'रिश्वत...'

अर्चना पूरन सिंह को उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी ने एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज दिया। यह देख आर्यमन ने अपनी मंगेतर को कहा कि सास को रिश्वत दे रही है। इस व्लॉग में एक्ट्रेस की उनके ससुराल वालों के साथ बहुत प्यारी बॉन्ड देखने को मिली।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 09, 2025 10:52 am IST, Updated : Oct 09, 2025 10:54 am IST
Archana Puran Singh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM YOUTUBE अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू ने दिया सरप्राइज

एक्ट्रेस और टेलीविजन हस्ती अर्चना पूरन सिंह, जिन्हें आखिरी बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देखा गया था। वह अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग्स से प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस बीच, नए व्लॉग में देखने को मिला कि अर्चना को अपनी होने वाली बहू योगिता बिहानी से एक बेहद खास सरप्राइज मिला। एक्ट्रेस ने अर्चना को कुछ बहुत ही प्यारे गिफ्ट दिए, जिसके बाद उनका पूरा परिवार सास-बहू की इतनी प्यारी बॉन्ड देख खुश हो गए। वहीं, आर्यमन ने अपनी मंगेतर को मजाक में कहा कि वह करवा चौथ से पहले रिश्वत दे रही हैं।

अर्चना पूरन को बहू योगिता ने दिया सरप्राइज

अर्चना ने एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें पूरा परिवार एक साथ मस्ती भरे पल बिता रहा था। इस दौरान अर्चना और योगिता के बीच जो बॉन्ड देखने को मिली, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू ने उन्हें कुछ लूज टी शर्ट गिफ्ट किए जो उन्हें बहुत पसंद आए। आयुष्मान सेठी ने मजाक में कहा कि योगिता सास को रिश्वत देने की कोशिश कर रही हैं, जिस पर अर्चना ने हंसते हुए जवाब दिया, 'यही सही तरीका है।' परमीत सेठी ने इस मौके पर हंसते हुए कहा कि ये कपड़े कार धोने के कपड़े जैसे लग रहे थे। व्लॉग के दौरान, परिवार ने सोलर पैनल लगाने और पर्यावरण के अनुकूल सबकुछ सेट करने पर भी चर्चा की।

अर्चना पूरन और योगिता की बॉन्ड ने जीता दिल 

इसके अलावा, योगिता ने बताया कि वह हाल ही में एक्ट्रेस वामिका गब्बी से उनके डॉक्टर के क्लिनिक में मिलीं और बताया कि कैसे वामिका उनके सभी व्लॉग देखती हैं। एक दूसरे सेगमेंट में आर्यमान लिविंग रूम में अपना व्लॉग शूट करते हुए दिखाई दिए, जबकि अर्चना, परमीत और आयुष्मान बैकग्राउंड में खड़े दिखाई दिए। प्रशंसकों ने अर्चना और योगिता की बॉन्ड देख कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार बरसाया।

अर्चना पूरन वर्क फ्रंट

अर्चना पूरन सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के जज के रूप में नजर आ रही हैं और हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' में भी दिखाई दी थीं। वह अपने परिवार के साथ एक सफल यूट्यूबर भी हैं, जहां वह खाने, ट्रेवल और पर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग शेयर करती हैं।

ये भी पढ़ें-

10 लड़कों के साथ एक कमरे में रहता था ये एक्टर, सलमान खान-श्रद्धा कपूर संग शेयर की स्क्रीन, आज एक्टिंग की दुनिया में मचा रहा धूम

एल्विश यादव ने प्रेमानंद जी महाराज से की मुलाकात, आशीर्वाद लेने के बाद किया ये वादा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement