Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 10 लड़कों के साथ एक कमरे में रहता था ये एक्टर, सलमान खान-श्रद्धा कपूर संग शेयर की स्क्रीन, आज एक्टिंग की दुनिया में मचा रहा धूम

10 लड़कों के साथ एक कमरे में रहता था ये एक्टर, सलमान खान-श्रद्धा कपूर संग शेयर की स्क्रीन, आज एक्टिंग की दुनिया में मचा रहा धूम

राघव जुयाल वो चमकता स्टार हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उन्होंने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की शानदार सफलता के बाद अपने संघर्ष के दिनों को याद किया जब वह दस लड़कों के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 09, 2025 09:53 am IST, Updated : Oct 09, 2025 09:53 am IST
raghav juyal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RAGHAVJUYAL राघव जुयाल

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन कुछ करने का जुनून है तो आपको सफलता जरूर मिलती है और इसका जीता-जागता उदाहरण राघव जुयाल हैं। हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की जबरदस्त सफलता के बाद राघव अपने किरदार से लेकर डायलॉग तक, को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। पिछले साल एक्शन से भरपूर फिल्म 'किल' से धूम मचाने के बाद राघव ने आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट के साथ अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि, उनकी इस सक्सेस के पीछे की कहानी बहुत अलग है।

डांसर से बने बॉलीवुड स्टार

राघव का सफर बड़े पर्दे से बहुत पहले ही शुरू हो गया था। वह पहली बार चर्चा में तब आए थे जब एक वायरल डांस वीडियो के जरिए उन्हें पहचान मिली, जिसके बाद उन्हें रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। शो में अपना जलवा दिखाने के बाद राघव 'स्लो मोशन के किंग' के रूप में मशहूर हो गए। टीवी जगत में नेम-फेम कमाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। हाल ही में युवा के साथ बातचीत में राघव ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों और अपनी कठिनाइयों के बारे में खुलकर बताया। बता दें कि राघव जुयाल के 'स्लो मोशन डांस' को कॉकरोच डांस भी कहते हैं।

राघव जुयाल ने अपने शुरुआती दिनों को किया याद

राघव जुयाल ने कहा, 'जब मैं आया तो मेरे पास कुछ भी नहीं था, लेकिन मैं उस दौर का आनंद भी लेता था। मैं कभी यह सोचकर उदास नहीं होता था कि अरे, देखो मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैंने हर चीज का भरपूर मजा लिया। मुझे वड़ा पाव खाने में बहुत मजा आता था। जब मैं डांसर था तो मैं दस लड़कों के साथ एक कमरे में रहता था। हमारा फ्रिज खराब हो जाता था इसलिए हम अपने अंडरगारमेंट्स उसमें रखते थे और उसे अलमारी की तरह इस्तेमाल करते थे। इसलिए अगर कोई हमसे मिलने आता है और वह गलती से फ्रिज खोल देता है तो एक ही रूम था। उसमें हमारे अंडरगारमेंट्स देखकर दंग रह जाता।'

राघव जुयाल वर्क फ्रंट

काम की बात करें तो राघव जुयाल फिलहाल 'द पैराडाइज' की शूटिंग में बिजी हैं। साथ ही उन्होंने सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और श्रद्धा कपूर संग 'एबीसीडी 2' में भी काम किया है। वह जल्द ही ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा के साथ काम करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

एल्विश यादव ने प्रेमानंद जी महाराज से की मुलाकात, आशीर्वाद लेने के बाद किया ये वादा

300 करोड़ के क्लब में पहुंची ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1', बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने करोड़ रुपये

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement