A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की उम्र में बड़ा झोल, फिर खुली पोल, लोग बोले- ये झूठ का पुतला है

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की उम्र में बड़ा झोल, फिर खुली पोल, लोग बोले- ये झूठ का पुतला है

'बिग बॉस 19' में नजर आ रहीं तान्या मित्तल एक के बाद एक अपने झूठ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अब उनकी उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, लोगों का दावा है कि वो अपनी उम्र भी गलत बता रही हैं।

tanya mittal- India TV Hindi Image Source : TANYA MITTAL STILL FROM BIGG BOSS 19 तान्या मित्तल।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस सीजन 19 पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इसका कारण कोई टास्क या घर के अंदर होने वाला ड्रामा नहीं बल्कि एक ऑनलाइन विवाद बन चुका है। चर्चा है कि क्या प्रतियोगी तान्या मित्तल अपनी असली उम्र छुपा रही हैं? यह मामला तब सामने आया जब एक रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 के आधिकारिक प्रमोशनल ग्राफिक को शेयर किया, जिसमें तान्या का बर्थ ईयर 2000 बताया गया था यानी उनकी उम्र केवल 25 साल है।

तान्या का एक और झोल

यूजर ने लिखा, 'तान्या ने दावा किया है कि उन्हें लगभग 27-28 सालों से शाम 6 बजे के बाद बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, लेकिन प्रमोशन के मुताबिक उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है। इसे सोचिए।' हालांकि इसके विपरीत, कुछ प्रसंशकों ने घर के अंदर तान्या के द्वारा कही गई बातों को याद किया, जहां एक वीडियो क्लिप में वह नीलम को बताती हैं कि उनकी उम्र 30 साल है। बाद के एपिसोड में भी उन्होंने मालती से कहा, 'मैं 30 साल की हूं।' यह उम्र प्रमोशनल कंटेंट में दिखाए गए ब्रथ ईयर से पूरी तरह मेल नहीं खाती।

Image Source : r/InstaCelebsGossipतान्या मित्तल की उम्र को लेकर हो रही चर्चा।

क्या है तान्या की उम्र?

रेडिट पर फैंस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी। एक कमेंट में मजाक करते हुए लिखा गया, 'वह झूठ नहीं बोल रही, यह तो 2000 ईसा पूर्व की बात हो गई।' एक यूजर ने दावा किया कि वह तान्या के स्कूल के एक बैचमेट को जानता है, जो बताता है कि तान्या की उम्र 30 के करीब है, जबकि उनका छोटा भाई अब 35 का है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तान्या दिखने में 35 साल की लगती हैं, लेकिन हर कोई तान्या को दोषी नहीं मानता। कुछ लोग प्रोडक्शन टीम पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने प्रतियोगियों की उम्र गलत दिखाई है।

यहां देखें वीडियो

गलत थी आवेज की उम्र

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'आवेज ने खुद कहा था कि वह 37 साल के हैं, लेकिन बिग बॉस की आधिकारिक प्रोफाइल में उनकी उम्र 32 लिखी है।' एक और यूजर ने कहा, 'यह 2000 लिखना पूरी तरह बेवकूफी है।' वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कोई अपनी उम्र क्यों बढ़ाएगा। तान्या मित्तल एक प्रभावशाली उद्यमी और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी लाइफस्टाइल से खासा नाम कमाया है। वह अपनी ग्लैमरस लेकिन पारंपरिक जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं, जो घर में उनके दावों को लेकर भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: रईसी में कटा बचपन, कटीली आंखों से लूटी महफिल, देह व्यापार में धकेली गई खूबसूरत हसीना, ठेले पर श्मशान पहुंची थी लाश

'3 इडियट्स' का सेंटीमीटर याद है? 16 साल में इस कदर बदल गया आमिर खान का को-एक्टर, पहचानना भी मुश्किल