Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. '3 इडियट्स' का सेंटीमीटर याद है? 16 साल में इस कदर बदल गया आमिर खान का को-एक्टर, पहचानना भी मुश्किल

'3 इडियट्स' का सेंटीमीटर याद है? 16 साल में इस कदर बदल गया आमिर खान का को-एक्टर, पहचानना भी मुश्किल

'3 इडियट्स' की गिनती क्लासिक फिल्मों में होती है। बीते 16 सालों में इस फिल्म ने कई लोगों की जिंदगी पर गहर प्रभाव छोड़ा है। इस फिल्म में एक किरदार सेंटीमीटर का था। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर अब काफी बदल चुके हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 07, 2025 10:30 am IST, Updated : Oct 08, 2025 12:22 pm IST
3 Idiots, Dushyant Wagh, centimeter- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM 3 IDIOTS दुष्यंत वाघ।

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' ने भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी थी। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसे बड़े सितारों के साथ एक छोटा लेकिन यादगार किरदार था सेंटीमीटर, जिसे निभाया था अभिनेता दुष्यंत वाघ ने। फिल्म की लोकप्रियता इतनी रही कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं। हालांकि, समय के साथ दुष्यंत का लुक और अभिनय शैली दोनों ही काफी बदल गए हैं। अब वो क्या कर रहे हैं और कहां हैं, चलिए आपको बताते हैं।

पूरी तरह बदल गए हैं 'सेंटीमीटर'

दुष्यंत वाघ का ट्रांसफॉर्मेशन काफी चर्चा में रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। उनकी नई छवि में पहचानना मुश्किल हो जाता है कि यही वह मासूम और शरारती सेंटीमीटर है। उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अरे, ये सेंटीमीटर कितना बदल गया है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'भाई, किलर लग रहे हो।' उनकी स्माइल के आज भी फैंस दीवाने हैं।

इस फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत

करियर की बात करें तो दुष्यंत वाघ ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'तेरा मेरा साथ रहे' से की थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के छोटे भाई और एक स्पास्टिक बच्चे का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान '3 इडियट्स' के मिलीमीटर उर्फ सेंटीमीटर के किरदार से मिली। दरअसल मिलीमीटर के रोल में पहले राहुल नजर आए थे, लेकिन फिर बड़े मिलीमीटर के रोल में दुष्यंत दिखे और नया नाम मिला सेंटीमीटर का।

इस फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन

दुष्यंत सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे। वह टेलीविजन की दुनिया में भी खासा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' में गुरु का किरदार निभाया था, जो मुख्य किरदार मोहन (कुणाल करण कपूर) के मित्र, मार्गदर्शक और दार्शनिक थे। दुष्यंत बताते हैं, 'विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने मुझे पहले लगे रहो मुन्नाभाई के लिए बुलाया था, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में उन्होंने मुझे 3 इडियट्स के लिए कास्ट किया और वही मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया।'

इन टीवी शोज में भी आए नजर

दुष्यंत मानते हैं कि एक कलाकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह होती है कि लोग उसे उसके किरदार से पहचानें। वे मुस्कुराते हुए बताते हैं, 'शुरुआत में, शो के लीड एक्टर कुणाल मुझे मिलीमीटर या सेंटीमीटर कहकर बुलाते थे।' हाल ही में दुष्यंत मराठी टीवी शो कस्तूरी में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा वो सोनी के एक टीवी शो में शिव की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या की तरह जीता मिस वर्ल्ड का ताज, खूबसूरती में प्रियंका से आगे, फिर भी कहलाई फ्लॉप, अब ऐसे गुजार रही दिन

क्या अकेले शाहरुख के लाडले ने बना डाली 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'? 19 की उम्र में कमाल करने वाले इस लड़के का है पूरा हाथ

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement