नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज और गहरे फिल्मी संदर्भों के चलते दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह सीरीज न केवल बॉलीवुड की चमक-धमक से भरी दुनिया को सामने लाती है, बल्कि इसके पीछे छिपी अराजकता, प्रतिस्पर्धा और संघर्ष को भी व्यंग्यपूर्ण शैली में उजागर करती है। शो में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, साहर बांबा और बॉबी देओल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि इसका निर्देशन किया है आर्यन खान ने, जो कि इस शो के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू किए हैं।
कैसी है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी?
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को खासतौर पर इसके चुटीले संवादों, मजेदार वन-लाइनर्स और बॉलीवुड के क्लासिक संदर्भों के लिए सराहा गया है। इस शो की कहानी एक युवा और महत्वाकांक्षी अभिनेता आसमान सिंह (जिसे लक्ष्य लालवानी ने निभाया है) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंडस्ट्री में आउटसाइडर है, लेकिन फिल्मों में बड़ा नाम कमाने की चाहत रखता है। उसका यह सफर केवल ग्लैमर और स्टारडम की ओर नहीं है, बल्कि वह अपने दोस्तों के साथ इस दुनिया की हकीकत, चालाकियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भी जूझता है।
कौन है आर्यन खान का को राइटर?
इस शो की रचनात्मक टीम में निर्देशक आर्यन खान के साथ एक और नाम खास तौर पर उल्लेखनीय है, ये नाम है बिलाल सिद्दीकी। बिलाल न केवल इस शो के सह-लेखक और सह-निर्माता हैं, बल्कि उन्होंने अपनी लेखनी के जरिए 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को एक साहित्यिक और संवेदनशील स्पर्श दिया है। आर्यन खान और मानव चौहान के साथ मिलकर बिलाल ने इस कहानी को वह धार दी है जो इसे आम व्यंग्यात्मक शो से अलग बनाती है।
कैसे शुरू हुआ बिलाल का करियर?
बिलाल सिद्दीकी के करियर की शुरुआत काफी दिलचस्प रही है। सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से मास मीडिया और विज्ञापन में स्नातक करने के बाद उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में अपना पहला उपन्यास 'द बार्ड ऑफ ब्लड' लिखा। यह एक जासूसी थ्रिलर थी, जिसे बाद में नेटफ्लिक्स पर इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज में दिखाया गया। इस सीरीज का नाम भी उपन्यास पर ही आधारित रहा। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था, वही प्रोडक्शन हाउस जिसने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को भी सपोर्ट किया है।
इमरान से पुराना कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी इमरान हाशमी एक प्रतिष्ठित कैमियो में नजर आए हैं, जो उनके और बिलाल सिद्दीकी के लंबे रचनात्मक संबंध को दिखाता है। दरअसल बिलाल और इमरान ने साथ मिलकर 'द किस ऑफ लाइफ' नामक किताब भी लिखी है, जो इमरान के बेटे की कैंसर से लड़ाई पर आधारित है। इसके अलावा बिलाल ने 'द स्टारडस्ट अफेयर' और 'द फीनिक्स' जैसी किताबें भी लिखी हैं। उनका लेखन केवल साहित्य तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने 'बार्ड ऑफ ब्लड' के नेटफ्लिक्स रूपांतरण के लिए स्क्रिप्ट लिखी और 2023 की चर्चित वेब सीरीज 'स्टारडम' में भी योगदान दिया।
ये शख्स है बिलाल का गुरु
बिलाल, प्रसिद्ध क्राइम लेखक एस हुसैन जैदी के शिष्य माने जाते हैं और उन्हें अपने करियर में जैदी से मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। कई बार वे उनके प्रोजेक्ट्स पर भी काम करते हैं। सोशल मीडिया पर भी बिलाल सिद्दीकी की लोकप्रियता कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4 करोड़ फॉलोअर्स हैं, वहीं एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके 1,24,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लेखनी और काम को सराहते हैं।
इस फिल्म पर काम कर रहे बिलाल
बिलाल सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो वो 'आवारापन 2' पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इससे साफ है कि बिलाल और इमरान की जोड़ी दर्शकों के बीच एक खास जगह बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: 'सिर में चोट...' भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद सामने आया विजय देवरकोंडा का पहला रिएक्शन, बताया कैसी है हालत