Photos:लोगो ने कुछ इस तरह स्वागत किया गया नए साल का।

  • चीन में भेद को लकी माना जाता है इसिलए वहां के लोग न्यू ईयर पर एक दूसरे को बधाइयाँ देने के लिए तोहफे में भेद की मूर्तियां,खिलौने,तस्वीरें देते है।

  • नई दिल्ली के इंडिया गेट पर देर रात 12 बजे कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला।

  • लैटिन अमेरिका में न्यू ईयर पर कुछ इस तरह की रैली निकली जाती है जो सुख और शांति का प्रतीक होती है।

  • लंदन में न्यू ईयर पर हर साल लगभग 80,000 लोग कुछ इस तरह से मशाले लेकर निकलते है।यह मशाले बुराई के नाश के लिए जलाई जाती है ।

  • मुंबई में न्यू ईयर पर लोगो में कुछ ऐसा जोश देखने को मिला।

  • न्यू यॉर्क के लोगो ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर पुराने साल को अलविदा कहा।

  • मुंबई के चौपाटी बीच पर लोगो ने 2016 का कुछ इस तरह से स्वागत किया।

  • मुंबई में ही नहीं विदेशो में भी नए साल का स्वागत करने के लिए लोग बेताब थे।12 बजने तक लोगो ने वहां के नजारो का आनंद लिया।

  • स्कॉटलैंड में न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने का जोश लोगो की भीड़ के अंदाजे से लगाया जा सकता है।

  • लंदन में बराक ओबामा ने कुछ इस तरह की आतिशबाजियों के साथ लोगो को न्यू ईयर की बधाइयाँ दी।