पहाड़ों की बर्फीली चोटियों से समुद्र तक छाया योग, देखें शानदार फोटो
इवेंट्स | 21 Jun 2024, 11:01 AMअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में लोगों ने योगाभ्यास किया। मंत्रियों से लेकर आम लोग तक पार्कों, मैदानों में इकट्ठा हुए और योग किया। लोग सूर्य नमस्कार, प्राणायाम सहित कई आसान करते दिखे।