A
Hindi News भारत राष्ट्रीय EXCLUSIVE: 'हिंदुओं जागो, मंदिर के लिए मुस्लिम नहीं छोड़ रहे मस्जिद'

EXCLUSIVE: 'हिंदुओं जागो, मंदिर के लिए मुस्लिम नहीं छोड़ रहे मस्जिद'

'मस्जिद तो कहीं भी बनाई जा सकती है, यहां नमाज पढ़ा जाता है। सऊदी अरब में मस्जिदों को तोड़ा गया है और शिफ्ट भी किया गया है। उसी प्रकार से भारत में भी बाबरी मस्जिद को आंबेडकर नगर जिले की सीमा पर शिफ्ट किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती

Subramanian-Swamy- India TV Hindi Subramanian-Swamy

नई दिल्ली: श्री श्री के अयोध्या दौरे के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान सामने आया है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी ने हिन्दूओं से जागने को कहा है। स्वामी ने कहा है कि मुसलमान विवादित जमीन पर मस्जिद का दावा छो़ड़ने वाले नहीं है जबकि मस्जिद दूसरी जगह बनाई जा सकती है।

स्वामी ने कहा, 'मस्जिद तो कहीं भी बनाई जा सकती है, यहां नमाज पढ़ा जाता है। सऊदी अरब में मस्जिदों को तोड़ा गया है और शिफ्ट भी किया गया है। उसी प्रकार से भारत में भी बाबरी मस्जिद को आंबेडकर नगर जिले की सीमा पर शिफ्ट किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है।

गौरतलब है कि ताजा घटनाक्रम के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर अयोध्या में हैं। आज वह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सभी पक्षकारों से बात करेंगे। अय़ोध्या पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि कोर्ट का फैसला किसी एक पक्ष को भारी पड़ेगा। उन्होंने विवाद सुलझाने के लिए कुछ वक्त मांगा है। श्री श्री ने कहा कि अगर दोनों समुदाय एक साथ मिलकर किसी समझौते पर पहुंच जाते हैं तो दुनिया के लिए मिसाल बनेगा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था कि इस विवाद को कोर्ट के बाहर बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता है।

Latest India News