A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ISIS की मदद से जेल से भागने की फिराक में था भटकल !

ISIS की मदद से जेल से भागने की फिराक में था भटकल !

नई दिल्ली: हैदराबाद जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी और मुंबई हमले के आरोपी यासीन भटकल पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। IB के सूत्रों के मुताबिक़ हैदराबाद जेल में बंद

ISIS की मदद से जेल से...- India TV Hindi ISIS की मदद से जेल से भागने की फिराक में था भटकल !

नई दिल्ली: हैदराबाद जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी और मुंबई हमले के आरोपी यासीन भटकल पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। IB के सूत्रों के मुताबिक़ हैदराबाद जेल में बंद यासीन भटकल फोन पर लगातार अपनी पत्नी ज़ाहिदा से संपर्क में था। फोन पर यासीन भटकल अपनी पत्नी को भरोसा देते सुना गया कि वो जल्द ही सीरिया के ISIS दोस्तों की मदद से जेल से बाहर आ जाएगा। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हैदराबाद के चेरापल्ली जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

यासीन के ISIS कनेक्शन का तब खुलासा हुआ जब उसकी पत्नी से हुई उसकी बातचीत में भटकल और उसकी पत्नी ज़ाहिदा के फोन इंटरसेप्ट किए थे। इसी इंटसेप्ट से उन्हें भटकल और ISIS की प्लानिंग का पता चला। भटकल की पत्नी दिल्ली में रहती है।

और पढ़ें: ये हैं आतंकवादी यासीन भटकल के 10 चौंकाने वाले तथ्य

ISIS के संपर्क में है भटकल:

यासीन भटकल और ज़ाहिदा (पत्नी) के बीच फोन पर हुई बातचीत में यासीन भटकल अपनी पत्नी ज़ाहिदा को भरोसा देते सुना गया कि वो जल्द ही सीरिया के अपने दोस्तों की सहायता से जेल से बाहर आ जाएगा। करीब पांच मिनट के इस फोन कॉल में भटकल अपनी पत्नी से कह रहा, "अल्लाह ताला की मर्ज़ी से जल्दी ही निकल जाऊंगा। डेमेसकस वाले दोस्तों की मदद से मैं निकल जाऊंगा फिर निकलने के बाद हम जल्द ही डेमेसकस पहुंचेंगे।" IB को आशंका है कि यासीन भटकल के जरिए ISIS भी भारत में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है।

भटकल ने पत्नी को 10 फोन किए:

आईबी ने खुलासा किया है कि यासीन भटकल ने दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाली अपनी पत्नी ज़ाहिदा से कम से कम 10 बार फोन पर बातचीत की। हालांकि उन दोनों के बीच और क्या-क्या बात हुई इसकी डीटेल अभी जाहिर नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में यासीन के ख़तरनाक मंसूबों का पता चला है। आईबी के मुताबिक़ यासीन भटकल ने फोन पर अपनी पत्नी के अलावा कई और लोगों से भी बातचीत की है। हालांकि ये कौन लोग हैं इसके बारे में भी खुफिया एजेंसिंया फिलहाल कुछ नहीं कह रही हैं।

चेरापल्ली जेल की सुरक्षा बढ़ी:

भटकल पर इस सनसनीखेज़ खुलासे के बाद पुलिस ने चेरापल्ली जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है। जेल के अंदर सघन तलाशी और जांच की गई है। कैदियों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है।

इंडियन मुज़ाहिद्दीन का आतंकी यासीन भटकल पहले भी अगस्त 2013 में फोन पर पत्नी ज़ाहिदा से बातचीत के बाद गिरफ्तार हुआ था। तब IB को जानकारी मिली थी कि यासीन ने अपनी पत्नी के लिए एक लाख रुपये ईदी और मोबाइल फोन भेजे थे। इसी फोन इंटरसेप्ट के जरिए उसकी लोकेशन का पता चला था और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया था।

Latest India News